Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
04-Sep-2019

1 दो दिवसीय दौरे पर रूस पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज व्लादिवोस्तोक में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की. राष्ट्रपति पुतिन और पीएम मोदी रूस के एक प्रमुख पोत निर्माण यार्ड का संयुक्त दौरा करने के लिए निकल चुके हैं. 2 मंदी की आहट को लेकर शिवसेना ने मोदी सरकार पर निशाना साधा हैं. शिवसेना ने सामना में लिखा है, श्अनुच्छेद 370 हटाकर सरकार ने साहसी कदम आगे बढ़ाया और देश इसे लेकर प्रसन्न है. परंतु कश्मीर और आर्थिक मंदी दो अलग विषय हैं. 3 अयोध्या मामले में बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी पर हुए कथित हमले के बाद उनकी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. जानकारी के मुताबिक, बाबरी मस्जिद पक्षकार इकबाल अंसारी की सुरक्षा में एक और पुलिस के जवान को तैनात किया गया है. 4 दिल्ली वालों के लिए बुधवार (04 सितंबर) की सुबह किसी सिर दर्द से कम नहीं थी. मंगलवार (03 सितंबर) को आधी रात को बारापूला फ्लाईओवर पर हुए एक सड़क हादसे के बाद बुधवार को डीएनडी,सराय काले खां और लोधी रोड पर लंबा जाम लग गया, जिसकी वजह से बुधवार को सुबह ऑफिस जाने वालों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ा. 5 केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बीजेपी विधि प्रकोष्ठ के द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में रविवार को अयोध्या मामले में जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि हमारे पास इतने साक्ष्य हैं कि हम इस केस को सुप्रीम कोर्ट जरूर जीतेंगे. 6 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधावर को एक दिवसीय दौरे पर कृष्ण नगरी मथुरा पहुंचेंगे. जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी आज (04 सितंबर) को दोपहर वेटरनरी विश्व विद्यालय पहुंचेंगे. 7 केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ 2016 में सामने आये स्टिंग वीडियो मामले में प्राथमिकी दर्ज करेगा. इस वीडियो में रावत सत्ता में बने रहने हेतु अपने खिलाफ बगावत करने वाले विधायकों का समर्थन हासिल करने के लिये कथित रूप से सौदेबाजी करते दिखायी दे रहे हैं. 8 पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में सुपरिटेडेंट की नौकरी दिलाने के नाम पर दो लोगों से बीस लाख रुपये की ठगी करने के मामले में बठिंडा निवासी एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 9 जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के विरोध में लंदन में प्रदर्शन कर रहे है पाकिस्तानियों ने भारतीय उच्यायोग के दफ्तर के शीशे तोड़ दिए. पाकिस्तानियों की इस हरकत पर लंदन के मेयर सादिक खान ने माफी भी मांगी है. भारतीय उच्यायोग के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस घटना की बारे में जानकारी दी गई है. 10 अंतरराष्‍ट्रीय मंच पर एक बार फिर पाकिस्‍तान ने कश्‍मीर मुद्दा उठाया और उसे मुंह की खानी पड़ी. मौका था श्रीलंका के कोलंबो में आयोजित यूनिसेफ दक्षिण एशियाई संसदीय सम्मेलन का, जिसका विषय था बच्चों के अधिकार. इस सम्‍मेलन में पाकिस्‍तान के प्रतिनिधिमंडल ने जब कश्‍मीर का मुद्दा उठाया तो उन्‍हें फौरन ही भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने कड़ा जवाब दिया और पाकिस्‍तान में मानवाधिकार, अल्पसंख्यकों की दुर्दशा और ईशनिंदा कानून जैसे मुद्दों पर आईना भी दिखाया.