Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
31-Aug-2019

1 असम एनआरसी की फाइनल लिस्ट जारी कर दी गई है. एनआरसी लिस्ट में नाम नहीं होने की आशंका के चलते लोगों को अपने भविष्य की चिंता होने लगी है. इस लिस्ट के जारी होने के बाद 41 लाख लोगों को बाहर किया जा सकता है. 2 सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत के जम्‍मू-कश्‍मीर दौरे का आज दूसरा दिन है. वह कल श्रीनगर पहुंचे थे. शुक्रवार को उन्‍होंने राज्‍य में सुरक्षा हालात का जायजा लिया था. आज वह नियंत्रण रेखा (एलओसी) से सटे इलाकों का दौरा करेंगे. जानकारी के मुताबिक वह आज एलओसी से सटे इलाकों के उन निवासियों से मुलाकात करेंगे, जो पाकिस्‍तान की ओर से किए जा रहे सीजफायर उल्‍लंघन के पीडि़त हैं. 3 देश में बिगड़ती अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए सरकार ने हाल ही में कई कदम उठाए हैं, इसी बीच देश की गिरती अर्थव्यवस्था को लेकर विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर हो गया है। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने भी भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मोदी सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था की हालत पंचर कर दी है। 4 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्‍ली में एक कार्यक्रम में 10 आयुष सेंटरों का शुभारंभ किया. पीएम मोदी ने इस दौरान आयुष क्षेत्र से जुड़ी 12 हस्तियों के सम्‍मान में डाक टिकट जारी किए हैं. 5 आईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम की सीबीआई हिरासत सोमवार तक बढ़ा दी गई है। यह फैसला शुक्रवार को यहां की एक अदालत ने किया। 6 इंडियन कोस्ट गार्ड ने नांव में सवार 50 लोगों को सकुशल बचा लिया. यह घटना अंडमान निकोबार दीपसमूह के कमरोटा पर हुई. नाव का इंजन खराब होने के बाद ये सभी लोग फंस गए थे. 7 चंद्रयान-2 चंद्रमा के और करीब पहुंच गया है. चंद्रयान-2 शुक्रवार (30 अगस्त) को शाम 6 बजकर 18 मिनट पर चंद्रमा की चौथी कक्षा में सफलतापूर्ण प्रवेश कर गया. चंद्रयान-2 चंद्रमा के दक्षिण ध्रुव पर 7 सितंबर को सॉफ्ट लैंडिंग को लेकर कई जटिल प्रक्रियाओं से गुजरेगा. 8 गुजरात के सूरत में शनिवार सुबह एक कपड़ा फैक्‍टरी में भीषण आग लग गई है. आग इतनी भयावह है कि दमकल की 18 गाड़ियां मौके पर हैं. दमकलकर्मी आग पर काबू पाने के लिए मशक्‍कत कर रहे हैं. यह कपड़ा फैक्‍टरी सूरत के पंडेसरा इलाके में है. 9 पाकिस्‍तान में सिख लड़की को अगवा कर उसे जबरन मुस्लिम बनाने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. सूत्रों के मुताबिक कहा जा रहा है कि सिख लड़की को अगवा करने वाला आरोपी पाकिस्‍तानी आतंकी है. वह हाफिज सईद के आतंकी संगठन जमात-उद-दावा का सदस्‍य है. ृ10 अमेरिका की पहली हिदू सांसद तुलसी गबार्ड की राष्ट्रपति उम्मीदवारी को करारा झटका लगा है। उनको राष्ट्रपति उम्मीदवारी से जुड़ी विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी की तीसरी प्राइमरी बहस में जगह नहीं मिली है। 12 सिंतबर को ह्यूस्टन में होने वाली बहस के लिए डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी (डीएनसी) ने केवल दस लोगों को चुना है।