Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
30-Aug-2019

1 पीएम मोदी ने बांटे योग पुरस्कार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विज्ञान भवन में शुक्रवार को योग पुरस्कार वितरित किए। इस मौके पर उन्होंने 10 आयुष केंद्रों का भी उद्घाटन किया। साथ ही आयुष पद्धिति को समृद्ध करने वाली 12 हस्तियों के सम्मान में डाक टिकट भी जारी किया। 2 अलग विचारधारा वाले लोगों के बीच संवाद जरुरी - मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए केरल के कोच्चि में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अलग-अलग विचारधारा वाले लोगों के बीच निरंतर संवाद होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सामान्य जीवन में अलग-अलग धाराओं वाले लोगों के बीच इतनी विनम्रता होनी चाहिए कि वे एक-दूसरे के नजरिए को सुन सकें। 3 अयोध्या केस- श्सारी जमीन हिंदुओं को दे दी जाएश् - शिया वक्फ बोर्ड अयोध्या मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ में 16वें दिन की सुनवाई में शुक्रवार को पूरी हुई. इस दौरान शिया वक्फ बोर्ड ने कहा कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक तिहाई हिस्सा मुस्लिम को दिया था, न कि सुन्नी वक्फ बोर्ड को. हमारा वहां दावा बनता है और हम उसे हिंदुओं को देना चाहते हैं। 4 चिन्‍मयानंद केस- लड़की के मीडिया से बातचीत करने पर रोक पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री और भाजपा नेता स्वामी चिन्मयानंद पर शोषण का आरोप लगाने वाली छात्रा को पुलिस ने बरामद कर लिया है। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार के वकील से कहा कि लड़की को सीधे कोर्ट के कॉन्फ्रेंस हॉल में लाया जाए। लड़की से मीडिया नहीं बात करेगी। 5 मॉब लिचिंग पर ममता सरकार सख्त मॉब लिंचिंग के खिलाफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सख्त कदम उठाते हुए विधानसभा में बिल पेश किया है। इस बिल में दोषियों के लिए आजीवन कारावास की अधिकतम सजा का प्रावधान किया गया है। 6 असम एनआरसीरू अंतिम मसौदा शनिवार को होगा जारी असम में राष्‍ट्रीय नागरिक रजिस्‍टर का अंतिम मसौदा शनिवार को जारी होगा। जिसके चलते असम पुलिस ने कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सभी जिलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। 7 दिल्ली में वापस मौसम होगा सुहाना मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली- एनसीआर में लोगों को पिछले कुछ दिनों से चल रही रिकॉर्ड तोड़ उमस भरी गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं। यही नहीं मौसम विभाग की मानें तो देश के कई राज्यों में अगले दो दिन जोरदार बारिश का अनुमान है। इनमें मध्य प्रदेश से लेकर दक्षिण के राज्य भी शामिल हैं। 8 आरएसएस हिटलर की पार्टी से प्रेरित - इमरान खान पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद कश्मीरी लोगों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए शुक्रवार को ‘कश्मीर ऑवर’ का आयोजन किया। इस दौरान पीएम इमरान खान ने संघ और भाजपा पर निशाना साधा। इमरान ने कहा कि आरएसएस और भाजपा मुस्लिमों से नफरत करने वाली पार्टी है। ये पार्टी हिटलर की नाजी पार्टी से प्रेरित है। 9 शूटिंग वर्ल्ड कप में अभिषेक वर्मा ने जीता स्वर्ण ब्राजील में चल रहे शूटिंग वर्ल्ड कप में भारत के अभिषेक वर्मा ने मैन्स 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत लिया। सौरभ चौधरी ने इसी स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया। दूसरी ओर संजीव राजपूत ने मैन्स 50 मीटर राइफल में रजत पदक जीत लिया। 10 सेंसेक्स 37333 और निफ्टी 11023 पर बंद दिनभर उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा। सेंसेक्स 263 अंक की बढ़त के साथ 37,332 पर बंद हुआ। निफ्टी की क्लोजिंग 74 ऊपर 11023 पर हुई।