Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
21-Aug-2019

1 आईएनएक्स मीडिया केस में पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम गिरफ्तारी से बचने के लिए लापता हो चुके है. पी. चिदंबरम पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है. वह इससे बचने की जुगत में हैं. बीती रात सीबीआई की टीम चिदंबरम के घर पर गई थी लेकिन वह नहीं मिले. इसके बाद सीबीआई ने उनके घर पर नोटिस चस्पा कर दिया था.आज सुबह भी सीबीआई की टीम चिदंबरम के जोर बाग स्थित घर पर गई थी लेकिन वह नहीं मिले. 2 मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री और वरिष्‍ठ भाजपा नेता बाबूलाल गौर का आज सुबह भोपाल के नर्मदा अस्पताल में निधन हो गया. हृदय गति रुकने के बाद उनका निधन हुआ. वह पिछले कई दिनों से गंभीर हालत में अस्‍पताल में भर्ती थे. 3 अयोध्या मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में 9वें दिन की सुनवाई आज होगी. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली 5 जजों की संविधान पीठ में रामलला विराजमान की तरफ से आज बहस पूरी हो सकती है. 4 योगी आदित्‍यनाथ के नेतृत्‍व में बीजेपी सरकार के सत्‍ता में आने के करीब ढाई साल बाद मंत्रिपरिषद का पहला विस्‍तार बुधवार को होने जा रहा है. सत्‍ता के गलियारे में लगाए जा रहे कयासों के बीच सूत्रों के मुताबिक कुल मिलाकर 24 मंत्री शपथ लेंगे. 5 राजधानी दिल्ली पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. दिल्ली में यमुना नदी खतरे के निशान से एक मीटर ऊपर बह रही है. यमुना का जलस्तर बुधवार सुबह 5 बजे 206.60 मीटर रिकॉर्ड किया गया. यमुना की लहरों ने 40 साल बाद दिल्ली के लोगों को दहशत में डाल दिया है. 6 भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन आज यानी बुधवार को चंद्रयान-2 को चांद की दूसरी कक्षा में प्रवेश कराएगा. इसरो वैज्ञानिक दोपहर 12.30 से 01.30 बजे के बीच चंद्रयान-2 को चांद की कक्षामें डालेंगे. 7 जम्मू कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुआ मुठभेड़ में एक आतंकी के मारे जाने की खबर है. मारे गए आतंकी की पहचान की जा रही है. इसके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद मिला है. 8 जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के हटाए जाने के बाद धीरे-धीरे सब सामान्य हो रहा है. इसी क्रम में सरकार ने प्राइमरी स्कूलों को फिर से खोलने के बाद, बुधवार से कश्मीर घाटी में सभी माध्यमिक स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया है. 9 अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से कश्मीर मसले पर मध्यस्थता का राग अलापा है. ट्रंप ने कहा कि कश्मीर का मामला बेहद जटिल है. भारत-पाकिस्तान के बीच हालात विस्फोटक हैं. 10 नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप ग्यावली ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर मुद्दा बातचीत के जरिए हल किया जाना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि हिमालयी राष्ट्र श्क्षेत्रीय शांति व स्थिरता के पक्षश् में है.