Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
17-Aug-2019

1 भूटान के प्रधानमंत्री लोते से मिले मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दो दिन के दौरे भूटान पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी ने भूटान के प्रधानमंत्री डॉ.लोते शेरिंग से संसद में मुलाकात की। इससे पहले थिंपू के पारो इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री लोते शेरिंग ने उनका स्वागत किया। मोदी को एयरपोर्ट पर ही गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। 2 भूटान में ‘मोदी जिंदाबाद’ के लगे नारे भूटान दौरे पर पहुचे पीएम मोदी भारतीय समुदाय के लोगों से मिले। यहां उनके स्वागत में भारतीय समुदाय के लोगों ने ‘मोदी जिंदाबाद’ के नारे लगाए । इस दौरान ‘भारत माता की जय’के नारे भी लगे। 3 गांधी-नेहरू परिवार ही कांग्रेस की ब्रांड इक्विटी - अधीर रंजन लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने शनिवार को कहा कि गांधी-नेहरू परिवार से बाहर के किसी व्यक्ति का पार्टी चला पाना काफी मुश्किल है। उन्होंने इसकी वजह बताते हुए कहा कि गांधी-नेहरू परिवार ही कांग्रेस की ब्रांड इक्विटी हैं। 4 पूर्व सीएम नायडू को घर खाली करने का नोटिस आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और टीडीपी के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू को डिप्टी तहसीलदार ने शनिवार को घर खाली करने का नोटिस दिया। नायडू अमरावती में कृष्णा नदी के किनारे स्थित रिवरफ्रंट हाउस में किराए पर रह रहे हैं। नायडू को इलाके में बाढ़ की स्थिति का हवाला देते हुए मकान खाली करने के लिए कहा गया है। 5 अरुण जेटली की हालत गंभीर एम्स में भर्ती पूर्व वित्त मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता अरुण जेटली का हालचाल जानने के लिए नेताओं का तांता लगा हुआ है. एम्स में केंद्रीय मंत्रियों के अलावा विपक्षी नेताओं की भी आवाजाही जारी है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एम्स पहुंचे तो वहीं बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने भी अस्पताल पहुंचकर हाल जाना 6 आप के बागी कपिल मिश्रा भाजपा में शामिल दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के बागी कपिल मिश्रा शनिवार को भाजपा में शामिल हो गए। उन्होंने दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी और राज्यसभा सांसद विजय गोयल की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। 7 जम्‍मू-कश्‍मीर में हालात सामान्‍य होते ही चुनाव - राम माधव भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने जम्‍मू में एक बड़ा बयान दिया। प्रदेश भाजपा हेडक्‍वार्टर में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्‍होंने कहा कि मोदी सरकार ने अनुच्छेद 370 और 35ए को हटाकर थ्री नेशन थ्योरी को ही खत्‍म्‍ा कर दिया है। जम्‍मू-कश्‍मीर में हालात सामान्‍य होते ही चुनाव कराए जाएंगे। यहां पर अब एक देश एक चुनाव पद्धित को लागू किया जाएगा। 8 कश्मीर कमेटी की पहली बैठक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की ओर से बनाई गई कश्मीर कमेटी की शनिवार को पहली बैठक हुई. इस कमेटी में सात सदस्य हैं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस कमेटी को बीते छह अगस्त को बनाया था। 9 देश के 9 राज्यों में बारिश का कहर उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश समेत देश के 9 राज्य भारी बारिश और बाढ़ के कहर से जूझ रहे हैं. पहाड़ी क्षेत्रों से लेकर मैदानी इलाकों तक बारिश और बाढ़ की स्थिति जानलेवा बन रही है. केरल में बाढ़ की वजह से अब तक कुल 113 लोगों की मौत हो चुकी हैं, वहीं कुल 29 लोग लापता हैं. जबकि देशभर में बारिश-बाढ़ से अब तक 300 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. 10 वेब सीरीज घोस्ट स्टोरीज में नजर आएंगी जाह्नवी बॉलीवुड में जबरदस्त डेब्यू करने के बाद अब जाह्नवी कपूर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी कदम रखने जा रही हैं. जाह्नवी कपूर जोया अख्तर की अगली सीरीज श्घोस्ट स्टोरीज में नजर आएंगी. जोया अख्तर की वेब सीरीज श्घोस्ट स्टोरीज की शूटिंग शुरू हो चुकी है. मीडिया में आई खबरों के मुताबिक श्घोस्ट स्टोरीज में जाह्नवी कपूर के साथ फिल्म श्गली बॉयश् में शानदार एक्टिंग करने वाले विजय वर्मा नजर आ सकते हैं