Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
14-Aug-2019

1 चंद्रयान-2श् बुधवार को धरती की कक्षा छोड़ चांद पर पहुंचने के लिए श्चंद्रपथश् पर अपनी यात्रा शुरू कर चुका है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के वैज्ञानिक इसे चंद्रपथ पर डालने के लिए कल सुबह एक महत्वपूर्ण अभियान प्रक्रिया को अंजाम देंगे. 2 तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (सीपीआई) से राष्ट्रीय पार्टी का तमगा छिन सकता है. आज तीनों पार्टियों पर चुनाव आयोग अपना फैसला सुना सकता है. 3 अयोध्या मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज भी सुनवाई जारी रहेगी. मंगलवार को रामलला विराजमान के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि राम जन्मस्थान स्वयं में भगवान है और भगवान का बंटवारा नहीं हो सकता. बिना बंटवारा साझा कब्जा कैसे हो सकता है 4 जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 के बाद से बौखलाया पाकिस्तान अब आतंकी घुसपैठ के लिए गुजरात से लगी सीमा का इस्तेमाल कर सकता है. केंद्रीय खुफिया एजेंसी (आईबी) ने गुजरात पुलिस को इस संबंध में अलर्ट जारी किया है. 5 गृह मंत्रालय ने मंगलवार जम्मू कश्मीर में जारी पाबंदियां को लेकर बयान जारी किया है. गृहमंत्रालय ने जम्मू् कश्मीर में चरणबद्ध तरीके से पाबंदियों को हटाया जाएगा. 6 भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को स्वतंत्रता दिवस पर वीर चक्र से सम्मानित किया जाएगा. इसके साथ ही स्क्वाड्रन लीडर मिन्टी अग्रवाल को युद्ध सेवा पदक से सम्मानित किया जाएगा. 7 कर्नाटक के मंगलुरु में बुधवार सुबह बड़ा हादसा हुआ. नानथूर के पास स्कूल बस पर एक पेड़ गिर गया. इस दौरान बस में 17 बच्चे मौजूद थे. गनीमत की बात है कि किसी भी बच्चे को बड़ी चोट नहीं आई है. मौके पर प्रशासन के आला अधिकारी और बच्चों के परिजन पहुंच गए हैं. 8 सोनभद्र नरसंहार के पीड़ितों से मुलाकात करने के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि सोनभद्र में उभ्भा गांव के आदिवासियों से बात करके यह स्पष्ट हुआ कि उन्हें अपनी जमीन का मालिकाना हक जब तक नहीं मिलेगा, तब तक वह असुरक्षित रहेंगे और उन्हें प्रताड़ित किया जाएगा. 9 मध्य सूडान के गीजीरा प्रांत के अधिकांश इलाकों में भारी बारिश के कारण हुए हादसों में कुल सात लोग मारे गए और दो अन्य घायल हो गए. आधिकारिक समाचार एजेंसी एसयूएनए ने यह जानकारी दी. 10 भारत में कथित आतंकी गतिविधियों और धनशोधन में वांछित विवादित मुस्लिम धर्म उपदेशक जाकिर नाइक द्वारा मलेशिया में रह रहे हिंदुओं को लेकर दिए गए बयान पर वहां के मंत्री ने करारा जवाब दिया है. मलेशियाई सरकार में मानव संसाधन मंत्री एम कुलासेगरन ने कहा है मलेशियाई हिंदुओं पर सवाल उठाने वाले जाकिर नाइक पर तुरंत एक्शन लिया जाए.