Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
13-Aug-2019

1 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने अपने अमेरिका दौरे पर ह्यूस्टन में भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे। वे संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र में भी हिस्सा लेंगे। मंगलवार को आयोजकों ने बताया कि 22 सितंबर को होने वाले इवेंट के लिए अब तक 40 हजार लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। कार्यक्रम को हाउडी, मोदी नाम दिया गया है। 2 जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा- वे जल्द ही राहुल गांधी के लिए एयरक्राफ्ट भेजेंगे ताकि वे कश्मीर आकर मैदानी हालात देख सकें। इससे पहले शनिवार को राहुल गांधी ने कहा था कि घाटी में कुछ हिंसक घटनाएं होने की खबरें आ रही हैं। 3 जम्मू-कश्मीर के प्रधान सचिव रोहित कंसल ने सोमवार को उन रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया है, जिसमें कहा जा रहा था कि सुरक्षाबलों की फायरिंग में लोगों की जान गई। कंसल ने कहा कि मैं ऐसी सभी रिपोर्ट्स को खारिज करता हूं। सुरक्षाबलों ने एक भी गोली नहीं चलाई और किसी की जान नहीं गई है। उन्होंने कहा कि हमने राज्य में माहौल को शांतिपूर्ण रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए। 4 पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह राज्यसभा में जाने के लिए मंगलवार को राजस्थान से नामांकन करेंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी के निधन के बाद खाली हुई राज्यसभा सीट पर 26 अगस्त को उपचुनाव हैं। संख्याबल को लेकर कांग्रेस पूरी तरह आश्वस्त है और इस लिहाज से मनमोहन का चुना जाना भी तय माना जा रहा है। 5 कश्मीर में सोमवार को बकरीद शांतिपूर्ण तरीके से मनाई गई। कुछ इलाकों में प्रदर्शन और पत्थरबाजी की छिटपुट घटनाएं हुईं। हालांकि, कर्फ्यू जैसी पाबंदियों के चलते त्योहार की रौनक गायब रही। गृह मंत्रालय ने कहा कि बारामूला की जामा मस्जिद में 10 हजार लोग पहुंचे। 6 डिस्कवरी के शो ‘मैन वर्सेस वाइल्ड’ में सोमवार को होस्ट बेयर ग्रिल्स के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऐपिसोड टेलीकास्ट किया गया। शो के दौरान मोदी ने ग्रिल्स के साथ बचपन की यादें साझा कीं। मोदी ने कहा कि पिताजी गरीब थे। बचपन में काफी मुश्किलें आईं। हम गर्म कोयले को बर्तन में रखकर कपड़ों में प्रेस करते थे। नमक का इस्तेमाल कपड़े धोने में करते थे। 7 जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद राज्य के वर्तमान हालात को लेकर दायर की गई याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई होगी। यह याचिका कांग्रेस कार्यकर्ता तेहसीन पूनावाला ने दायर की थी। इस पर जस्टिस अरुण मिश्रा, एम.आर. शाह और अजय रस्तोगी की बेंच सुनवाई करेगी। 8 जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म करने को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और एमडीएमके प्रमुख वाइको ने प्रतिक्रिया दी है। वाइको ने कहा कि जब देश अपना 100वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा होगा, तब कश्मीर भारत का हिस्सा नहीं रहेगा। वहीं, कांग्रेस नेता मनमोहन सिंह ने कहा कि आज देश गहरे संकट में चला गया है। सरकार को जम्मू-कश्मीर के लोगों की बात सुननी चाहिए। 9 सावन महीने के अंतिम सोमवार को हिंदू तीर्थयात्रियों ने कैलाश मानसरोवर झील के किनारे हवन-पूजन किया। कैलाश पर्वत चीन के तिब्बत स्वशासी क्षेत्र में स्थित है। इस दौरान अली प्रीफेक्चर के डिप्टी कमिश्नर जी किंगमिन ने कहा कि भारतीय तीर्थयात्री हमारे क्षेत्र में आते हैं। ऐसे में उन्हें हमारे नियम-कानूनों का पालन करना चाहिए। अगर हम भारत जाएंगे तो वहां के नियमों का ध्यान रखेंगे। 10 देश के कई राज्यों में बाढ़-भूस्खलन और बारिश से जुड़े हादसों में पिछले 12 दिन में 200 लोगों की मौत हो चुकी है। केरल के 14 जिले भारी बाढ़ और भूस्खलन से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। यहां 8 से 12 अगस्त के बीच मरने वालों का आंकड़ा 88 तक पहुंच गया है, जबकि 53 लापता हैं। कर्नाटक में 42 और महाराष्ट्र में 43 लोगों ने जान गंवाई है।