Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
12-Aug-2019

1 देश में आज बकरीद का त्‍योहार मनाया जा रहा है. इसके तहत देश के अलग-अलग हिस्‍सों में ब‍करीद की नमाज अदा की जा रही है. जम्‍मू-कश्मीर में हालात सामान्य हो गए हैं. बकरीद पर जम्‍मू-कश्‍मीर में भी लोग नमाज अदा कर रहे हैं. साथ ही पुंछ और राजौरी में मोबाइल सेवाएं सोमवार सुबह शुरू कर दी गई हैं. 2 इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने देशवासियों को ईद-उल-अजहा की शुभकामनाएं दी. 3 पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को वायनाड में कहा कि उन्होंने बाढ़ प्रभावित केरल की मदद के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की थी, वह इस के लिए राजी हो गए हैं. राहुल कोझिकोड पहुंचे. वह सोमवार (12 अगस्त) को अपने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र वायनाड जाएंगे, जो बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित है. 4 भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोमवार को बीजिंग में चीन के उपराष्ट्रपति वांग चिशान से मुलाकात की. पद संभालने के बाद विदेश मंत्री जयशंकर की चीन की ये पहली यात्रा है. 5 जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम ने पीएम मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा है. पी चिदंबरम ने आरोप लगाया है कि जम्मू कश्मीर में मुस्लिम ज्यादा है इसलिए केंद्र सरकार ने वहां से अनुच्छेद 370 के ज्यादतर प्रावधानों को हटाया है. 6 केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग तीन दिनों से बांसबाड़ा में बंद पड़ा हुआ है. राजमार्ग के बंद होने से केदारनाथ जाने वाले तीर्थयात्रियों एवं केदारघाटी की जनता काफी परेशान हैं. वहीं दूसरी ओर लगातार हो रही बारिश से जिले के एक दर्जन से ज्यादा लिंक मार्ग बंद पड़े हुए हैं जिन्हें खोलने में विभाग को काफी समय लग रहा है. 7 बाढ़ का कहर झेल रहे देश के कई राज्‍यों में हालात खराब हैं. खासकर दक्ष‍िणी राज्‍य केरल, कर्नाटक, महाराष्‍ट्र और गुजरात में बाढ़ के सितम ने हाहाकार मचा रखा है. पूरे देश में बाढ़ के कारण अब तक 200 से ज्‍यादा लोगों की जान जा चुकी है. 8 पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा समितियों को आयकर विभाग के नोटिस के खिलाफ सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने राज्यव्यापी प्रदर्शन करने का फैसला लिया है. टीएमसी की बंग जननी विंग ने आगामी मंगलवार (13 अगस्त) को कोलकाता में प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है. 9 एक बंदूकधारी ने वेस्ट शिकागो में एक स्ट्रीट पार्टी में मौजूद 100 से अधिक लोगों की भीड़ पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इस घटना में गोली लगने से 6 लोग घायल हुए हैं. सीबीएस ने यह जानकारी दी. 10 तूफान लेकिमा की वजह से चीन के चच्यांग प्रांत में 28 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है और 20 लोग लापता हुए हैं. केंद्रीय मौसम स्टेशन से मिली खबर के अनुसार 10 अगस्त के रात 10 बजे तक इस वर्ष के नंबर 9 टाइफून लेकिमा ने चच्यांग प्रांत से च्यांगसू प्रांत में प्रवेश किया.