Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
21-Jan-2026

जबलपुर में कांग्रेस के पैदल मार्च के दौरान पूर्व विधायक अंचल सोनकर के घर के बाहर हंगामे की स्थिति बन गई। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि पूर्व विधायक के बेटे राजा सोनकर ने भीड़ की ओर पिस्टल लहराई।घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए बेलबाग थाने में मामला दर्ज किया।वहीं राजा सोनकर का कहना है कि उन्होंने बच्चों की खिलौना पिस्तौल दिखाकर भीड़ को रोकने की कोशिश की थी। अधारताल थाना क्षेत्र अंतर्गत महराजपुर बायपास के पास चौबे धर्मकांटा के समीप गोबर के दलदल में एक बुजुर्ग का शव उतराता मिला।स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची अधारताल पुलिस ने शव को बाहर निकालकर पंचनामा कार्रवाई की।पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में ले लिया है। मृतक की उम्र करीब 70 से 75 वर्ष बताई जा रही है फिलहाल शिनाख्ती नहीं हो पाई है।पुलिस के अनुसार मौत की वास्तविक वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट जबलपुर में स्मार्ट मीटर लगाए जाने को लेकर लोगों का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है। पटेल मोहल्ला के बाद आज साईं बाबा कॉलोनी में बिजली विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर विवाद की स्थिति बन गई।स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि कर्मचारियों ने पुलिस बल की मौजूदगी में जबरन घरों में घुसकर स्मार्ट मीटर लगाए।विरोध करने पर बिजली कनेक्शन काटने और एफआईआर दर्ज करने की धमकी देने के आरोप भी लगाए गए हैं। इंदौर में दूषित पानी से हुई मौतों का हवाला देते हुए महिला कांग्रेस ने जबलपुर में भी गंभीर संकट की चेतावनी दी है।महिला कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि शहर में 40–50 साल पुरानी लीकेज पाइपलाइनों से घरों तक दूषित पानी पहुंच रहा है।धरने के माध्यम से महापौर से जल्द पाइपलाइन सुधार और शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की मांग की गई। जबलपुर के मालवीय चौक मढ़ाताल क्षेत्र में चोरों ने दिनदहाड़े एक गाड़ी चोरी कर ली।चोरी की वारदात यातायात पुलिस थाने से चंद दूरी पर हुई जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।पीड़ित मंगल नामक युवक ने ओमती थाने में एफआईआर दर्ज कराई है जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।