Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
21-Jan-2026

जल सुनवाई पर घटता भरोसा पेयजल समस्याओं के समाधान के लिए नगर निगम द्वारा शुरू की गई जल सुनवाई पर लोगों का भरोसा कमजोर पड़ता नजर आ रहा है। जहां पिछले मंगलवार को 309 शिकायतें दर्ज हुई थीं वहीं इस बार यह संख्या 100 से भी कम रही। नागरिकों का कहना है कि कागजों पर शिकायत दर्ज करने से समस्या हल नहीं होगी जब तक जमीनी स्तर पर ठोस कार्रवाई न हो। अधिकतर शिकायतें गंदा पानी आने और कई बाल्टी पानी बहने के बाद साफ पानी मिलने से जुड़ी रहीं। महापौर पुष्यमित्र भार्गव और निगमायुक्त क्षितिज सिंघल ने तिलक नगर टंकी पर शिकायतें सुनीं और जांच का आश्वासन दिया। बिना टिकट यात्रा पर रेलवे की बड़ी कमाई भारतीय रेल द्वारा लगातार चलाए जा रहे टिकट जांच अभियानों से पश्चिम मध्य रेलवे को बड़ी आय हुई है। चालू वित्तीय वर्ष के अप्रैल से दिसंबर 2025 तक बिना टिकट यात्रा के 14 लाख 65 हजार मामले पकड़े गए जिनसे 101 करोड़ 16 लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया। यह राशि पिछले वर्ष की तुलना में 15.80 प्रतिशत अधिक है। रेलवे ने एक बार फिर यात्रियों से नियमों का पालन करने की अपील की है। डोडाचूरा तस्करी का भंडाफोड़ रतलाम जिले के नामली थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महाराष्ट्र पासिंग कार से 90 किलो 800 ग्राम डोडाचूरा बरामद किया है जिसकी कीमत करीब 2 लाख 80 हजार रुपए आंकी गई है। पुलिस ने राजस्थान के फलोदी और जोधपुर के दो आरोपियों को हिरासत में लेकर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पूर्व विवाह छिपाने पर महिला को सजा भोपाल जिला अदालत ने पूर्व शादियों की जानकारी छिपाकर विवाह करने के मामले में आरोपी महिला हसीना को दोषी ठहराते हुए दो साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। न्यायालय ने इसे भारतीय न्याय संहिता की धारा 82(2) के तहत सिद्ध माना जबकि एक धारा में संदेह का लाभ दिया गया। तीन साल के मासूम की हत्या मां को उम्रकैद ग्वालियर में तीन साल के मासूम जतिन की हत्या के मामले में अपर सत्र न्यायालय ने बड़ा फैसला सुनाया है। अदालत ने मां ज्योति राठौर को दोषी मानते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई जबकि सबूतों के अभाव में उसके प्रेमी उदय इंदौलिया को बरी कर दिया गया। यह मामला 28 अप्रैल 2023 का है जब थाटीपुर थाना क्षेत्र में बच्चे को दो मंजिला छत से नीचे फेंक दिया गया था। जांच में सामने आया कि बच्चे ने अपनी मां को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था जिसके उजागर होने के डर से यह कदम उठाया गया। बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। अदालत ने परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर मां को दोषी माना। सड़क हादसे में 8 साल के बच्चे की मौत इंदौर के निरंजनपुर इलाके में मंगलवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में 8 साल के बच्चे शिवांक शर्मा की मौत हो गई। तेज रफ्तार बाइक ने शिवांक को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे तुरंत एमवाय अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। शिवांक केरियर कॉन्वेंट स्कूल में दूसरी कक्षा का छात्र था। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है और हादसे की जांच की जा रही है। टक्कर मारने वाली बाइक को जब्त कर लिया गया है। महिला से दुष्कर्म का मामला उज्जैन से घट्टिया तक बाइक से छोड़ने का झांसा देकर एक महिला के साथ दुष्कर्म किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। घटना घट्टिया थाना क्षेत्र के ग्राम ढाबला रेहवारी के पास साहेबखेड़ी तालाब के समीप की बताई जा रही है। महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आरोपी को पकड़ लिया। गुस्साए ग्रामीणों ने पहले महिला की चप्पल से पिटाई करवाई और फिर आरोपी की धुनाई की। पुलिस ने आरोपी मोहम्मद शफी उर्फ शेफू मंसूरी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। युवक ने फांसी लगाकर दी जान ग्वालियर में कलेक्ट्रेट के पास स्थित एक टाइल्स शॉप में काम करने वाले युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके से एक भावुक सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिसमें युवक ने अपनी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया। उसने मां से माफी मांगते हुए खुद को अच्छा बेटा न बन पाने की बात लिखी और भाई-बहनों से मजबूत रहने की अपील की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। मध्यप्रदेश में बारिश मावठा और कोहरे का अलर्ट मध्यप्रदेश में 23 और 24 जनवरी को मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने स्ट्रॉन्ग वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते मावठा गिरने यानी हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है। ग्वालियर रीवा सहित करीब 10 जिलों में इसका असर रहेगा। इसके साथ ही सुबह के समय कोहरा भी छाया रहेगा। कई जिलों में हल्के से मध्यम कोहरे का असर देखा गया है। मौसम विभाग के अनुसार दिन में धूप निकलने से ठंड का असर कम रहेगा और न्यूनतम व अधिकतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी।