Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
20-Jan-2026

भारतीय जनता पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन के पदभार संभालने के बाद छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने उत्सव का माहौल बनाया। भाजपा कार्यालय के एकात्मक परिसर में कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटी और आतिशबाजी की जिससे परिसर में खुशी और जोश का अनुभव हुआ।कार्यकर्ताओं ने नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में पार्टी की उपलब्धियों को और मजबूती देने की उम्मीद जताई और संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया। सर्व छत्तीसगढ़िया किसान समाज एवं छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा ने प्रदेश में बढ़ती अराजकता को लेकर आंदोलन की घोषणा की है। संगठन ने कहा कि जमीनी स्तर पर संघर्ष के लिए रणनीति तैयार है और छत्तीसगढ़ महतारी की अस्मिता के संरक्षण हेतु एक अस्मिता रथ यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को रायपुर स्थित महामाया मंदिर से प्रारंभ होकर पूरे छत्तीसगढ़ का भ्रमण करेगी और 26 मार्च को महासमुंद में समाप्त होगी। विपक्ष में बैठी कांग्रेस शुरू से ही धान खरीदी की तिथि बढ़ाने की मांग करती रही है। कांग्रेस का कहना है कि धान खरीदी 1 नवंबर से शुरू होनी चाहिए थी लेकिन राज्य सरकार ने इसे 15 नवंबर से प्रारंभ किया। पहले धान खरीदी 31 जनवरी तक निर्धारित थी लेकिन छुट्टियों के कारण अब इसे 29 जनवरी को ही समाप्त किया जा रहा है।इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार नहीं चाहती थी कि किसानों की उपज ज्यादा हो इसी वजह से प्रदेश में खाद की कमी रही। साथ ही उन्होंने किसानों के भौतिक सत्यापन पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या सरकार किसानों को चोर समझती है। राजिम कुंभ कल्प की शुरुआत में अब सिर्फ 9 दिन शेष रह गए हैं लेकिन तैयारियों की रफ्तार को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। इवेंट एजेंसी द्वारा कार्य कछुआ गति से किए जाने का आरोप है। मात्र 8 फीट ऊंचे मंच को देखकर स्थानीय लोग हैरान हैं जिससे कुंभ की भव्यता प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है।स्थानीय लोगों में इसको लेकर जबरदस्त नाराजगी है। लोगों का कहना है कि प्रशासन ने एक बार फिर लाखों रुपये में मीना बाजार का टेंडर दिया है जिसका सीधा असर आम जनता पर पड़ेगा। झूलों और मनोरंजन के साधनों की बढ़ी हुई दरों से श्रद्धालुओं और आम लोगों को परेशानी झेलनी पड़ सकती है।