Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
17-Jan-2026

केंद्रीय मंत्री गडकरी बोले मेरे पास द्रौपदी की थाली केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि उनके पास द्रौपदी की थाली है और किसी को वे भूखा नहीं रहने देंगे। जो भी उनके पास मांगने के लिए आएगा उसको खाना देंगे। उन्होंने एमपी की कृषि विकास दर की सराहना करते हुए कहा कि एमपी का गेहूं पूरी दुनिया में जाता है। यहां का बासमती चावल प्रसिद्ध है पर आने वाले समय में किसानों के लिए और काम करने की आवश्यकता है। कृषि मंत्री लगातार प्रयास कर रहे हैं पर पूरे विश्व में किसानों की स्थिति को लेकर अनेक प्रकार के चौलेंज हैं।इसके पहले गडकरी ने एमपी को 4400 करोड़ रुपए की सड़कों की सौगात दी। गडकरी ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में प्रस्तावित 8 राष्ट्रीय राजमार्गों के लोकार्पण और शिलान्यास के लिए विदिशा में यह सौगात दी। मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि 181 किलोमीटर लम्बी ये परियोजनाएं मध्य भारत एवं बुंदेलखंड क्षेत्र की सड़क कनेक्टिविटी को मजबूती देंगी। इन सड़क परियोजनाओं से क्षेत्रीय विकास औद्योगिक गतिविधियों के विस्तार आवागमन की सुगमता और आर्थिक प्रगति को नई गति मिलेगी। साथ ही सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने और कुशल प्रशिक्षित चालकों की उपलब्धता के लिए 3 आधुनिक ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया गया। ये केंद्र सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने सुरक्षित ड्राइविंग व्यवहार विकसित करने तथा युवाओं को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण देने का काम करेंगे। यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री पहुंचे ब्ड डॉ. मोहन यादव भोपाल के जेपी नगर स्थित यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री का शनिवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने गैस राहत से जुड़े अफसरों से भी चर्चा की। सीएम डॉ. यादव ने कहा पहली बार कोई मुख्यमंत्री फैक्ट्री में आया। पिछले साल जहरीला कचरा हटाया। वहीं आने वाले समय में कोर्ट के मार्गदर्शन में इस स्थान पर मेमोरियल समेत क्या-क्या कर सकते हैं इसके सुझाव लेंगे। सभी पक्षों को विश्वास में लेकर इस जगह को बेहतर बनाएंगे। कांग्रेस ने यहां पर लोगों को सिर्फ मरने के लिए छोड़ा था। राहुल गांधी बोले-पानी पीकर लोग मर रहे यही अर्बन मॉडल कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शनिवार को इंदौर पहुंचे। राहुल सबसे पहले बॉम्बे हॉस्पिटल गएजहां उन्होंने दूषित पानी से पीड़ित मरीजों और परिजन से मुलाकात की। राहुल ने कहा- ये नए मॉडल की स्मार्ट सिटी है। पीने का पानी नहीं है। परिवार पानी पीने के बाद बीमार हुए। यानी इंदौर में साफ पानी नहीं मिल सकता है। ये है अर्बन मॉडल। 10 लाख रुपए का चेक परिजनों को दिया रायसेन के गौहरगंज में 6 साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म के मामले में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को 10 लाख रुपए का चेक परिजनों को दिया है। यह राशि सरकार की ओर से किसी निधि से नहीं बल्कि आपसी सहयोग से जुटाई गई है ताकि दुष्कर्म पीड़िता बेटी के भविष्य को सुरक्षित रखने में मदद मिल सके। उन्होंने हाल ही में दुष्कर्म की घटना पर दुख जताया था। घटना पर संज्ञान लेते हुए और अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हुए बेटी के भविष्य को सुरक्षित करने की दृष्टि से सहयोग की इच्छा जताई थी। महिलाओं पर बरैया का विवादित बयान दतिया जिले की भांडेर सीट से कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे कह रहे हैं कि धर्मग्रंथों में लिखा है कि यदि कोई तीर्थ पर नहीं जा पा रहा है तो वह दलित आदिवासी वर्ग की महिला या बच्ची के साथ रेप करेगा तो उसे वही फल मिलेगा जो तीर्थ करने से मिलता है। स्टेडियम और आसपास का इलाका नो-फ्लाइंग जोन भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को होने वाले एक दिवसीय क्रिकेट मैच को लेकर इंदौर में जबरदस्त उत्साह है। टिकटों की भारी मांग के बीच होटल रेडिसन से लेकर होल्कर स्टेडियम तक क्रिकेट प्रशंसकों की भीड़ खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए उमड़ रही है। इस बीच पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े और हाईटेक इंतजाम किए हैं। एडीसीपी राजेश दंडोतिया के मुताबिक होल्कर स्टेडियम और उसके 5 किलोमीटर के दायरे को नो-फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है। इस क्षेत्र में ड्रोन उड़ाने और पतंगबाजी पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। स्टेडियम के अंदर और बाहर करीब 1500 से अधिक पुलिस जवान तैनात रहेंगे। सुरक्षा व्यवस्था को चार सेक्टरों में बांटा गया है। सीसीटीवी कैमरों के साथ-साथ आसपास की बहुमंजिला इमारतों से भी निगरानी रखी जाएगी। टिकटों की कालाबाजारी करने वालों पर क्राइम ब्रांच की विशेष नजर रहेगी। भोपाल में मवेशी की कटी गर्दन मिलने के बाद हंगामा भोपाल के नारियलखेड़ा में शनिवार को मवेशी के अवशेष मिलने के बाद हंगामा हो गया। हिंदू संगठनों ने तत्काल आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की मांग की है। इस बात को लेकर शाम को थाने के बाहर हंगामा किया।पुलिस के तमाम आला अधिकारियों सहित भारी संख्या में पुलिस फोर्स वहां पहुंची। हिंदू संगठनों ने गोलघर नारियलखेड़ा से लेकर थाने तक अवशेषों की अर्थी निकाली। दो घंटे तक प्रदर्शन चलता रहा। प्रदेश में कड़ाके की सर्दी. उत्तर से आ रही बर्फीली हवाओं की वजह से मध्यप्रदेश में तेज सर्दी पड़ रही है। बीती रात उमरिया प्रदेश में सबसे ठंडा रहा। यहां न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री पहुंच गया। सुबह 15 से ज्यादा जिलों में हल्के से मध्यम कोहरा रहा। शनिवार को प्रदेश के 5 जिले- शहडोल अनूपपुर उमरिया कटनी और मैहर में कोल्ड वेव यानी शीतलहर का अलर्ट है। मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ों में बर्फबारी के बाद एमपी में सर्दी बढ़ी है।