1. आईटीआई में 1100+ पदों पर ऑनलाइन भर्ती परीक्षा मध्यप्रदेश में तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास के क्षेत्र में बड़ी भर्ती निकली है। कौशल विकास संचालनालय के अंतर्गत आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारियों के 1100 से अधिक पदों पर भर्ती परीक्षा-2026 आयोजित की जाएगी। यह भर्ती मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) द्वारा की जा रही है। आवेदन प्रक्रिया 17 से 31 जनवरी तक चलेगी जबकि परीक्षा 27 फरवरी को दो शिफ्ट में ऑनलाइन माध्यम से होगी। भर्ती में केवल मध्यप्रदेश के मूल निवासियों को अवसर मिलेगा और विभिन्न वर्गों के लिए आरक्षण का प्रावधान रहेगा। 2. कार्यकर्ताओं की समस्या सुलझाने बीजेपी का नया प्रयोग 22 साल से सत्ता में काबिज बीजेपी अब अपने कार्यकर्ताओं की नाराजगी दूर करने के लिए नई व्यवस्था शुरू करने जा रही है। प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने प्रदेश कार्यालय में ‘सहयोग सेल’ की शुरुआत की है। इसका उद्देश्य जिला स्तर पर सुलझने वाली समस्याओं को वहीं निपटाना और भोपाल में बढ़ती भीड़ को कम करना है। सहयोग सेल में प्रदेश और जिला संयोजक नियुक्त किए जाएंगे साथ ही रिटायर्ड आईएएस अफसरों को भी शामिल करने पर विचार चल रहा है। 3. दूषित पानी का मुद्दा: राहुल गांधी आज इंदौर में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज इंदौर दौरे पर रहेंगे। वे दूषित जल से प्रभावित इलाकों का दौरा कर पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे। सुरक्षा कारणों से उन्हें भागीरथपुरा के भीतर जाने की अनुमति नहीं दी गई है इसलिए वे पानी की टंकी के पास ही पीड़ितों से मिलेंगे। दोपहर 12.45 से 1.45 बजे तक मुलाकात के बाद वे मीडिया से भी बात करेंगे। इससे पहले एयरपोर्ट पर प्रदेश कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन होगा। टेस्ट से पहले विराट–कुलदीप ने किए महाकाल दर्शन भारत-न्यूजीलैंड मैच से पहले विराट कोहली और कुलदीप यादव उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। दोनों खिलाड़ियों ने त्रिपुंड तिलक लगवाया और भस्म आरती में शामिल हुए। शनिवार सुबह करीब 4 बजे वे मंदिर पहुंचे और करीब दो घंटे तक नंदी हॉल में बैठकर आरती देखी। रविवार को इंदौर के होलकर स्टेडियम में दोनों देशों के बीच मुकाबला खेला जाएगा। 5. बेटे को झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर 50 हजार की ठगी ग्वालियर में जल संसाधन विभाग से सेवानिवृत्त 74 वर्षीय अधिकारी से ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। ठग ने खुद को थाना प्रभारी बताकर उनके बेटे को गैंगरेप मामले में गिरफ्तार होने की झूठी कहानी सुनाई। डर और दबाव में आकर बुजुर्ग ने दो बार में 50 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। बाद में बेटे से संपर्क होने पर ठगी का खुलासा हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 6. तेज रफ्तार बनी मौत की वजह कार चालक की मौके पर मौत इंदौर-देवास बायपास पर तेज रफ्तार कार ट्रक से टकरा गई जिससे कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा लसूडिया क्षेत्र में शेरेटन होटल के सामने हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि एयरबैग खुलने के बावजूद चालक की जान नहीं बच सकी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। 7. कड़ाके की ठंड से कांपा मध्यप्रदेश शीतलहर का अलर्ट उत्तर से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण मध्यप्रदेश में ठंड तेज हो गई है। उमरिया में न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री दर्ज किया गया। 15 से अधिक जिलों में कोहरा छाया रहा जबकि शहडोल अनूपपुर उमरिया कटनी और मैहर में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 2–3 दिन तक ठंड बनी रहेगी और 19 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश के आसार भी हैं।