इंदौर पहुंचे टीम इंडिया-न्यूजीलैंड के खिलाड़ी 18 को होलकर स्टेडियम भिड़ेंगी दोनों टीमें भारत और न्यूजीलैंड की टीमें गुरुवार को इंदौर पहुंच गई हैं। एयरपोर्ट पर सबसे पहले रोहित शर्मा विराट कोहली शुभमन गिल केएल राहुल मो. सिराज कोच गौतम गंभीर भी पहुंचे। टीम के सभी खिलाड़ी एयरपोर्ट से सीधे होटल के लिए रवाना हुए।दोनों टीमों के लिए अलग-अलग बसों का इंतजाम किया गया। इस बीच एयरपोर्ट और होटल में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। हर आने-जाने वालों की चेकिंग की जा रही है।इंदौर में भारत और न्यूजीलैंड तीन मैचों की वनडे सीरीज का अंतिम मुकाबला खेलेंगी। दोनों टीमें 18 जनवरी को होलकर स्टेडियम में भिड़ेंगी। मैच के दिन इंदौर में पूरे दिन में धूप निकलेगी। जिससे मैच में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी। टेम्परेचर 13 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। राजकोट में ओस इतनी ज्यादा नहीं होगी कि गेंद पकड़ने में दिक्कत हो लेकिन ठंडे मौसम की वजह से पिच थोड़ी तेज हो सकती है। विकास की दौड़ में मानव की मूल प्रकृति नष्ट न हो राजधानी भोपाल के होटल ताज में आयोजित रीजनल AI इंपैक्ट कॉन्फ्रेंस 2026 में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भारतीय परंपरा दर्शन और आधुनिक तकनीक को जोड़ते हुए कहा कि दुनिया आज मंत्र यंत्र और तंत्र में उलझी है लेकिन इन सबसे भारी एक और तंत्र है-षड्यंत्र। उन्होंने चेताया कि AI और तकनीकी प्रगति के बीच इतना सूक्ष्म अंतर करना होगा कि विकास की दौड़ में मानव की मूल प्रकृति नष्ट न हो। विधानसभा का बजट सत्र 16 फरवरी से होगा शुरू विधानसभा का बजट सत्र 16 फरवरी से शुरू होगा और 6 मार्च तक चलेगा। 19 दिन के सत्र में 12 बैठकें होंगी और सात दिन अवकाश के चलते बैठकें नहीं होंगी। राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू होने वाले सत्र में 16 से 20 फरवरी के बीच मोहन यादव सरकार का तीसरा बजट पेश होगा। डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा बजट पेश करेंगे। मकर संक्रांति पर चाइनीज मांझे से 8 हादसे मकर संक्रांति पर इंदौर और उज्जैन में चाइनीज मांझे से हादसों के 8 मामले सामने आ चुके हैं। हादसों में किसी का गला कट गया तो किसी के पैर में गंभीर चोट आई। हालांकि पतंगबाजी के इस सीजन में पिछले डेढ़ महीने में अकेले इंदौर में 13 हादसे हो चुके हैं। इनमें से दो की मौत हो गई जबकि एक घायल गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। असम के छात्र के चेहरे पर मारे लात-घूंसे नाक टूटी मध्यप्रदेश के अनूपपुर स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय (IGNTU) के छात्रावास में असम के एक छात्र के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। घटना 13 जनवरी की अलसुबह करीब 4 बजे जीजीबीएच हॉस्टल की है। पीड़ित छात्र हीरोस ज्योतिदास असम का रहने वाला है और IGNTU में इकोनॉमिक्स विषय में एमए कर रहा है। छात्र के अनुसार पांच से छह युवक उसके कमरे में घुसे नाम और राज्य पूछा और इसके बाद मारपीट शुरू कर दी। हमलावरों ने उसके चेहरे पर लात-घूंसे मारे जिससे उसकी नाक की हड्डी टूट गई और आंख-कान में भी गंभीर चोटें आईं।दूसरे दिन छात्रों ने प्रशासनिक भवन का घेराव भी किया था। इसके बाद बुधवार देर रात प्रबंधन ने पांच छात्रों को निष्कासित कर दिया। गुरुवार को पांचों छात्रों के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है। गुरुवार को एबीवीपी ने कार्रवाई की मांग को लेकर एसपी के नाम ज्ञापन सौंपा है। आदिवासी नायक टंट्या मामा की मूर्ति में घोटाला खरगोन में आदिवासी नायक टंट्या मामा की मूर्ति को लेकर बड़ा घोटाला सामने आया है। नगर पालिका ने जहां करीब 10 लाख रुपए की धातु (ब्रॉन्ज/पत्थर) की मूर्ति खरीदने का टेंडर जारी किया था वहीं मौके पर करीब 1 लाख रुपए की फाइबर (FRP) से बनी मूर्ति लगाकर लोकार्पण कर दिया गया। मामला सामने आने के बाद आदिवासी समाज में नाराजगी है और प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं।