बलपुर की संस्कारधानी में चाकूबाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं।थाना रांझी क्षेत्र के मानेगांव में अज्ञात बदमाशों ने आयुष सोनकर नामक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी।घटना सुबह के समय की बताई जा रही है जिससे इलाके में दहशत का माहौल है।हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।मामले की जांच में थाना रांझी पुलिस जुटी हुई है। जबलपुर के पनागर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मोहास में एक विधवा महिला ने सरपंच परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।आवेदिका रश्मि प्रजापति का आरोप है कि क्षेत्रीय सरपंच गौरीशंकर पटेल व उनके परिजन बीते चार माह से जातिसूचक गालियां देकर प्रताड़ित कर रहे थे।शनिवार रात आरोपियों ने घर में घुसकर तलवार और कुल्हाड़ी से हमला किया और गोली मारने की धमकी दी।हमले में महिला के ससुर गंभीर रूप से घायल हुए जिनके हाथ में 14 टांके आए और हड्डी फ्रैक्चर हो गई।पीड़ित परिवार ने मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है वहीं पुलिस जांच में जुटी है। मेडिकल कॉलेज में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों ने वेतन भुगतान और स्थायीकरण की मांग को लेकर हड़ताल शुरू कर दी।हड़ताल के चलते साफ-सफाई वार्ड सेवाएं और अन्य आवश्यक कार्य प्रभावित हुए। कर्मचारियों का आरोप है कि लंबे समय से उनकी मांगों की अनदेखी की जा रही है। जबलपुर में मां बंगलामुखी की भव्य शोभा यात्रा के 26 वर्ष पूरे हो गए।शोभा यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पूरे जबलपुर में भ्रमण करती है।श्रद्धालुओं की भारी भीड़ भक्ति गीतों और जयकारों के साथ शामिल होती है। हर वर्ष की तरह इस बार भी आयोजन श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न हुई