Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
20-Jan-2026

पूर्व मंत्री और भाजपा जिला अध्यक्ष के संपत्ति की हो जांच बालाघाट विधायक मुंजारे ने की मांग जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष की कार का अज्ञात लोगों ने तोड़ा कांच अधिवक्ताओं में आक्रोश महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर करणी सेना ने श्रद्धाजंली देकर किया नमन बालाघाट की विधायक अनुभा मुंजारे ने पूर्व मंत्री और भाजपा जिला अध्यक्ष रामकिशोर कावरे की संपत्ति की जांच कराने और जिला अध्यक्ष पद से इस्तीफे की मांग की है। मंगलवार को स्थानीय सर्किट हाउस में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि रामकिशोर कावरे और उनके बड़े भाई कुमार कावरे की आंवलाझरी स्थित हर्ष कंस्ट्रक्शन पर जीएसटी टीम ने छापामार कार्रवाई की जिसमें करीब 70 लाख रुपये की जीएसटी चोरी सामने आई है। विधायक मुंजारे ने कहा कि यह मामला सत्ता के दुरुपयोग और भ्रष्टाचार को उजागर करता है। उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक बनने के बाद कावरे ने अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित की और राइस मिल निर्माण में नियमों की अनदेखी की। मुंजारे ने निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा कि जांच होने पर करोड़ों की गड़बड़ी सामने आ सकती है। जिला अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रवेश मलेवार की कार का सोमवार की शाम को अज्ञात लोगों ने पत्थर मारकर कांच तोड़ दिया। इस घटना से अधिवक्ताओं में आक्रोश है। सोमवार की रात्रि में ही अधिवक्ताओं ने कोतवाली पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई। निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्यवाही की मांग की अधिवक्ता संघ अध्यक्ष प्रवेश मलेवार ने बताया कि हाल ही में संघ के चुनाव हुए हैं जिसमें वे अध्यक्ष निर्वाचित हुए है। सोमवार को वे अपनी कार से न्यायालय पहुंचे थे। रोजाना की तरह कार को पार्क कर दिया था। लेकिन सोमवार की रात्रि अज्ञात लोगों ने कार के सामने का कांच तोड़ दिया है। यह चुनावी रंजिश के कारण किया गया है। उन्होंने इस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि के अवसर पर १९ जनवरी मंगलवार को श्री राजपूत करणी सेना टीम द्वारा शहर के इतवारी बाजार समीप महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धाजंली देते हुये उनके शौर्य व स्वाभिमान को नमन किया गया। इस दौरान महाराणाप्रताप की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर वीर महाराणा प्रताप अमर रहे व महाराणा प्रताप की जयघोष की गई। इस दौरान करणी सेना के जिलाध्यक्ष शुभम सिंह चौहान ने कहा कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप केवल एक योद्धा नहीं बल्कि आत्मसम्मान स्वतंत्रता और मातृभूमि के लिए संघर्ष का प्रतीक हैं। उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में भी कभी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया। शासकीय सीनियर उत्कृष्ट कन्या छात्रावास बैहर में कक्षा 12 वीं की छात्राओं को भावभीनी विदाई दी गई।इस विदाई समारोह किया गया।पश्चात छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किए गए। उपस्थित मंचासिन अतिथियों का छात्राओं द्वारा स्वागत कर गिफ्ट पैक भेंट किया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी लोगों को स्वल्पाहार दिया गया। कक्षा 12 वीं की छात्राओं का स्वागत कर गिफ्ट पैक भेंट किया गया।