Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
20-Jan-2026

पेयजल संकट से जूझ रहे लोग जिम्मेदार विभाग बेखबर गाडरवाड़ा जलाशय निर्माण को लेकर किसानों का आक्रोश NH पर घंटों चक्का जाम शासकीय योजनाओं में बाहरी मजदूरों को काम देने का आरोप स्थानीय युवाओं में रोष छिंदवाड़ा तक बढ़ाई जाए चित्रकुट और सेवकराम एक्सप्रेस -सांसद विवेक बंटी साहू गुलाबी गैंग के नाम पर वसूली का आरोप डेयरी संचालकों ने कलेक्टर से की शिकायत जिले के अमरवाड़ा तहसील के ग्राम साफ़ा में पिछले कई दिनों से भीषण पेयजल संकट बना हुआ है जिससे आम नागरिकों का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।स्थानीय लोगों के अनुसार पीएचई विभाग को बार-बार शिकायत देने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।नल सूखे पड़े हैं और लोगों को मजबूरी में दूर-दराज़ से पानी लाना पड़ रहा है।नागरिकों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। अमरवाड़ा क्षेत्र में गाडरवाड़ा जलाशय का निर्माण कार्य लंबे समय से बंद पड़े होने से किसानों में भारी नाराजगी देखी गई। मंगलवार को सैकड़ों किसानों ने एकजुट होकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्का जाम कर दिया जिससे आवागमन घंटों प्रभावित रहा। किसानों ने बताया कि सिंचाई सुविधा नहीं मिलने से रबी और खरीफ फसलों पर संकट गहरा गया है।प्रदर्शनकारियों ने जलाशय निर्माण कार्य तत्काल शुरू कराने की मांग की है। जिले में संचालित शासकीय योजनाओं में स्थानीय युवाओं को दरकिनार कर बाहरी लोगों को रोजगार दिए जाने का मामला सामने आया है।इसको लेकर स्थानीय युवाओं ने जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर अपनी नाराजगी जाहिर की।ज्ञापन में मनरेगा पीएम आवास सहित अन्य योजनाओं में नियमों की अनदेखी का आरोप लगाया गया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की मंडल स्तरीय बैठक सांसद बंटी विवेक साहू की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस मंडल स्तरीय बैठक में सांसद बंटी विवेक साहू ने छिन्दवाड़ा एवं पांढुर्णा जिले में रेल सुविधाओं के विस्तार को लेकर जहां अपने महत्वपूर्ण सुझाव रखे वही अपनी 20 से अधिक मांगे रेलवे के अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत की। सांसद ने सेवकराम एक्सप्रेस चित्रकूट एक्सप्रेस और टाटानगर व इतवारी के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को छिन्दवाड़ा तक बढ़ाने की मांग भी प्रमुखता से रेलवे के अधिकारियों के समक्ष रखी हैं। शहर के डेयरी संचालकों ने गुलाबी गैंग कमांडर पूर्णिमा वर्मा पर जबरन वसूली गाली-गलौच और मारपीट का आरोप लगाया है।पीड़ितों का कहना है कि दुकानों के संचालन के बदले हर माह 10 से 15 हजार रुपये की मांग की जा रही थी।विरोध करने पर दुकानों में तोड़फोड़ कर आर्थिक नुकसान पहुंचाने का भी आरोप लगाया गया है।मामले को लेकर डेयरी संचालकों ने कलेक्टर सहित पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा है। छिंदवाड़ा में गुलाबी गैंग कमांडर पूर्णिमा वर्मा ने अवैध शराब माफिया के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए बड़ा बयान दिया है।उन्होंने कहा कि वे अपनी अंतिम सांस तक अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ संघर्ष जारी रखेंगी।पूर्णिमा वर्मा ने आरोप लगाया कि जिले में गली-गली अवैध शराब बिक रही है और शराब माफियाओं को संरक्षण मिल रहा है।उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो गुलाबी गैंग आंदोलन करेगी जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। नरसिंहपुर रोड पर सोमवार को हुए सड़क हादसे में एक बोलेरो पिकअप ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बोलेरो तेज गति में थी और नियंत्रण बिगड़ने से हादसा हुआ।घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। छिंदवाड़ा के देहात थाना क्षेत्र में पुलिस ने तेज आवाज वाला साइलेंसर लगाकर बाइक चलाने पर कार्रवाई की है पुलिस के अनुसार आरोपी शाकिफ खान पिता असफाक खान को पकड़ा गया।यातायात नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर आरोपी बाइक चालक पर ₹5000 का चालान काटा गया यह कार्रवाई पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत की गई पुलिस ने साइलेंसर बेचने वाले व्यापारी की पहचान कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। जनसुनवाई में शिकायत लेकर पहुंचे 86 आवेदक साप्ताहिक जनसुनवाई में मंगलवार को कलेक्टर हरेन्द्र नारायन ने 86 आवेदकों की समस्याएँ सुनीं। जिले के विभिन्न ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों से आए लोगों ने भूमि सीमांकन राजस्व अभिलेख दुरुस्ती नामांतरण आवास पट्टा पीएम आवास व किसान सम्मान निधि जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र सहित अन्य विषयों से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर ने कई मामलों पर तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए और कुछ को समय-सीमा बैठक में समीक्षा हेतु चिन्हांकित किया। इंडियन ऑयल क्रिकेट में नागपुर और दिल्ली की टीमों ने दर्ज की जीत स्थानीय इंदिरा गांधी क्रिकेट मैदान पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. मनोहर लाल मालवीय की स्मृति में इंडियन ऑयल टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है टूर्नामेंट के 15वें वर्ष में खेले गए मुकाबले में रॉकेट इंटरनेशनल करीम स्पोर्ट्स नागपुर ने लाल बहादुर शास्त्री दिल्ली को 3 विकेट से हराया।दूसरे मैच में लाल बहादुर शास्त्री दिल्ली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सारांश क्लब पुणे को 75 रनों से पराजित किया। सनराइज हाई स्कूल में वार्षिक उत्सव हर्षोल्लास के साथ संपन्न सनराइज हाई स्कूल में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन उत्साह और उल्लास के साथ किया गया जिसमें जनप्रतिनिधि व गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।इस अवसर पर बच्चों ने गणेश वंदना व रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोह लिया कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया।