Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
20-Jan-2026

युवक को मंत्री का मुखौटा पहनाकर पुलिस को सौंपा मध्य प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह के खिलाफ कांग्रेस ने भोपाल में अनूठे ढंग से प्रदर्शन किया। भोपाल में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अमित शर्मा के नेतृत्व में एक कार्यकर्ता को मंत्री विजय शाह का मुखौटा पहनाकर उसे हथकड़ी लगाकर पीसीसी के सामने प्रदर्शन किया गया। कांग्रेस कार्यकर्ता पीसीसी से मंत्री का मुखौटा पहने हुए व्यक्ति को हथकड़ी पहनाए हुए पांच नंबर स्टॉप पर स्थित पुलिस चौकी पहुंचे। यहां मंत्री का मुखौटा पहने व्यक्ति को पुलिस के हवाले किया। कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अमित शर्मा ने कहा मंत्री विजय शाह ने देश की बेटी सोफिया कुरैशी का अपमान किया। सोफिया ने देश का मान-सम्मान बढ़ाया और उसे अपमानित करने वाले मंत्री को मध्य प्रदेश की मोहन सरकार बचाने में लगी हुई है। छह महीनों से सरकार लगातार मंत्री को संरक्षण दे रही है। बीजेपी हिंदू धर्म के साथ नहीं हिंदुत्व के साथ पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भाजपा हिंदू धर्म के साथ नहीं बल्कि हिंदुत्व के साथ खड़ी है। दिग्विजय सिंह ने कहा-“हिंदुत्व कोई धर्म नहीं है यह केवल एक पहचान है। भाजपा लोगों को मूर्ख बनाने का काम कर रही है।” दिग्विजय सिंह ने फेसबुक पर एक वीडियो शेयर कर कहा - भाजपा हिंदू धर्म के साथ नहीं हैं हिंदुत्व के साथ है। हिंदुत्व धर्म नहीं हैं ये पहचान है उन्होंने जो कहा है लोगों को मूर्ख बना रहे हैं। जगह-जगह हिंदू सम्मेलन हो रहे हैं। हम से ही चंदा ले रहे हैं और हमको ही भंडारा खिला रहे हैं। ये कौन सा धर्म है। लावारिस मिठाई में चूहा मार दवा थी रिपोर्ट से खुलासा छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव में सामने आए चर्चित मिठाई कांड में खाद्य विभाग की पहली जांच रिपोर्ट सामने आ गई है। रिपोर्ट में साफ हुआ है कि लावारिस थैले में रखी मिठाई में बहुत ज्यादा मात्रा में आर्सेनिक (चूहे मार दवा) मिला हुआ था जिससे मिठाई पूरी तरह जहरीली बन गई थी। 8 जनवरी को इसी मिठाई को खाने के बाद एक हफ्ते के भीतर तीन लोगों की मौत हो गई थी। खाद्य विभाग की रिपोर्ट के बाद अब यह माना जा रहा है कि मिठाई को जानबूझकर जहरीला बनाया गया था और यह कोई सामान्य मिलावट या खराब मिठाई का मामला नहीं है। जबलपुर में गले लगाया...फिर चाकू घोंपकर मार डाला जबलपुर में मंगलवार सुबह एक युवक की चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना रांझी थाना क्षेत्र के इंदिरा आवास की है। सुबह करीब 10:30 बजे रितेश पटेल (25) पर दो युवकों ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल रितेश की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आरोपी लड्डू बावरिया अपने साथ राजू सोनकर के साथ एक्टिवा से पहुंचा। रितेश के घर के सामने गाली-गलौज करने लगा। शोर सुनकर रितेश घर से बाहर निकला। भारत के टॉप पोल-वॉल्टर और नेशनल रिकॉर्ड होल्डर देव कुमार मीणा के साथ 17 जनवरी को पनवेल रेलवे स्टेशन पर हुई घटना का वीडियो सामने आने के बाद मामला और गंभीर हो गया है। यह वीडियो खुद देव मीणा ने स्टेशन पर बनाया जिसमें वे रेलवे स्टाफ के व्यवहार और खिलाड़ियों पर लगाए गए जुर्माने को लेकर खुलकर अपनी बात रखते नजर आ रहे हैं। इस घटना में देव मीणा और उनके साथी एथलीट कुलदीप यादव को ट्रेन से उतरने के लिए कहा गया और बाद में रेलवे की ओर से 1865 रुपए का जुर्माना भी लगाया गया। जगदीश उदय संपतिया तय करेंगे नई आबकारी नीति मध्यप्रदेश में 1915 में बने आबकारी नियमों में बदलाव को लेकर मंत्रीमंडल समिति निर्णय लेगी। कैबिनेट के अनुमोदन के बाद राज्य शासन ने इसके लिए तीन सदस्यीय कमेटी बना दी है जो इसी माह बैठक कर आबकारी नियमों में बदलाव का मसौदा तैयार करेगी और इसे कैबिनेट में मंजूरी के लिए लाया जाएगा। राज्य शासन द्वारा बनाई गई मंत्रियों की कमेटी अवैध शराब परिवहन और जहरीली शराब को लेकर भी निर्णय ले सकती है ताकि इस तरह की स्थितियों पर रोक लगाई जा सके। रायसेन अस्पताल की नर्सों ने पुलिस चौकी में लगाया ताला रायसेन जिला अस्पताल में नर्सों ने प्रधान आरक्षक पर अभद्रता का आरोप लगाया। नर्सों ने मंगलवार को अस्पताल परिसर स्थित पुलिस चौकी पर ताला जड़ दिया। नर्सों ने प्रधान आरक्षक के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है। अस्पताल परिसर में नसों के साथ डॉक्टरों ने भी नारेबाजी की आरोप है कि ड्यूटी के दौरान प्रधान आरक्षक कृष्ण पाल ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। इस मामले की लिखित शिकायत कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से तीन दिन पहले की गई थी। हालांकि शिकायत के बावजूद प्रधान आरक्षक पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से स्वास्थ्यकर्मी आक्रोशित हैं। भोजशाला में बसंत-पंचमी पर दिनभर पूजा की मांग धार की भोजशाला में बसंत पंचमी के अवसर पर पूरे दिन अखंड सरस्वती पूजा की अनुमति के लिए हिंदू पक्ष ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। याचिका की सुनवाई 22 जनवरी को होगी। हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने (हरिशंकर जैन के सहयोग से) दिल्ली में यह याचिका दाखिल की है। सुप्रीम कोर्ट ने याचिका को स्वीकार कर लिया है।