Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
20-Jan-2026

नितिन नबीन आज संभालेंगे भाजपा के 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद भाजपा के नितिन नबीन आज पार्टी के 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालेंगे। इसके लिए भाजपा मुख्यालय में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। इससे पहले उनके अध्यक्ष चुने जाने का औपचारिक ऐलान किया जाएगा। कार्यभार संभालने से पहले नितिन नबीन ने दिल्ली के भगवान वाल्मीकि मंदिर गुरुद्वारा बंगला साहिब और झंडेवालान मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की। 45 वर्षीय नितिन नबीन भाजपा के सबसे युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं। उनसे पहले अमित शाह 49 वर्ष की उम्र में पार्टी के अध्यक्ष बने थे। भाजपा मुख्यालय में सोमवार को हुए चुनाव में किसी अन्य उम्मीदवार का नामांकन न आने के कारण नितिन नबीन निर्विरोध चुने गए थे। गौरतलब है कि उन्हें 14 दिसंबर 2025 को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था। BMC मेयर पद पर शिवसेना की दावेदारी शिंदे ने दिए संकेत महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) के मेयर पद पर शिवसेना की दावेदारी के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि 23 जनवरी से शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे की जन्मशती वर्ष की शुरुआत हो रही है और शिवसैनिकों की भावना है कि इस अवसर पर BMC में शिवसेना का मेयर होना चाहिए। हालांकि शिंदे ने यह भी स्पष्ट किया कि पार्टी जनादेश के खिलाफ कोई फैसला नहीं लेगी। उन्होंने याद दिलाया कि BMC चुनाव शिवसेना और भाजपा ने मिलकर लड़े थे और जिन नगर निगमों में दोनों दल साथ लड़े हैं वहां महायुति का ही मेयर बनेगा। BMC की 227 सीटों में भाजपा को 89 और शिंदे गुट को 29 सीटें मिली हैं। मेयर के लिए बहुमत का आंकड़ा 114 है जिसके लिए भाजपा को शिवसेना के कम से कम 25 पार्षदों का समर्थन चाहिए। नतीजों के बाद शिवसेना के सभी पार्षदों को मुंबई के एक होटल में ठहराया गया है जिसे पार्टी ओरिएंटेशन वर्कशॉप बता रही है। कर्नाटक: DGP पर अश्लील वीडियो का आरोप सस्पेंड कर्नाटक में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पर लगे गंभीर आरोपों के बाद सरकार ने सख्त कदम उठाया है। सोमवार को DGP (सिविल राइट्स एनफोर्समेंट) के. रामचंद्र राव का एक कथित अश्लील वीडियो सामने आने के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया। वायरल वीडियो में वे कई महिलाओं के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रहे थे। मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने वीडियो सामने आने के बाद कहा था कि यदि अधिकारी दोषी पाए जाते हैं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वीडियो वायरल होने के बाद DGP ने इसे झूठा और मॉर्फ्ड बताया था और कहा था कि वे आगे की कार्रवाई को लेकर वकील से सलाह लेंगे। हालांकि सरकार ने प्राथमिक स्तर पर कार्रवाई करते हुए उन्हें पद से हटा दिया है। किश्तवाड़ ऑपरेशन में शहीद हवलदार गजेंद्र सिंह को आज अंतिम विदाई जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में ‘ऑपरेशन त्राशी-I’ के दौरान शहीद हुए उत्तराखंड के बागेश्वर निवासी हवलदार गजेंद्र सिंह गढ़िया का आज 20 जनवरी को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनका पार्थिव शरीर हेलिकॉप्टर से बागेश्वर लाया जाएगा और फिर उनके पैतृक गांव ग्राम पंचायत बिथ्थी (पाण्याती) में अंतिम संस्कार होगा। अधिकारियों के मुताबिक आतंकियों के खिलाफ चल रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान अचानक हुए ग्रेनेड हमले में वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इलाज के दौरान 18-19 जनवरी की रात उन्होंने अंतिम सांस ली। व्हाइट नाइट कोर ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके बलिदान को देश के लिए अमूल्य बताया। ग्रीनलैंड विवाद: अमेरिका और डेनमार्क के बीच बढ़ा तनाव ग्रीनलैंड पर कब्जे को लेकर अमेरिका और डेनमार्क के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। अमेरिका ने नॉर्थ अमेरिकन एयरोस्पेस डिफेंस कमांड (NORAD) का एक सैन्य विमान ग्रीनलैंड भेजा है जो पिटुफिक स्पेस बेस पहुंचेगा। NORAD ने बताया कि यह तैनाती पहले से तय सैन्य गतिविधियों का हिस्सा है और इसकी जानकारी डेनमार्क और ग्रीनलैंड को दी गई है। वहीं पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की ग्रीनलैंड को लेकर दी गई धमकियों के बीच डेनमार्क ने भी ग्रीनलैंड में अतिरिक्त सैनिक तैनात किए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक कई सैन्य विमान सैनिकों और हथियारों के साथ ग्रीनलैंड पहुंच चुके हैं। मरियम औरंगजेब का बदला लुक बना चर्चा का विषय पाकिस्तान की सत्तारूढ़ पार्टी PML-N की वरिष्ठ नेता मरियम औरंगजेब इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में हैं। लाहौर में हुई एक हाई-प्रोफाइल शादी में उनका बदला हुआ लुक लोगों का ध्यान खींच रहा है। यह शादी पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के नाती और मरियम नवाज के बेटे जुनैद सफदर की थी। शादी में मरियम औरंगजेब का स्लिम लुक शार्प फेस फीचर्स और ग्लो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कई यूजर्स ने उनकी फिटनेस और बदलाव की तारीफ की जबकि कुछ ने इस बदलाव को लेकर सवाल भी उठाए। अमेरिका में बर्फीला तूफान 100 से ज्यादा गाड़ियां टकराईं अमेरिका के मिशिगन राज्य में बर्फीले तूफान के चलते बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। सोमवार को इंटरस्टेट 196 हाईवे पर 100 से ज्यादा गाड़ियां आपस में टकरा गईं। हादसे में कई वाहन सड़क से फिसल गए और 30 से ज्यादा सेमी-ट्रेलर ट्रक फंस गए। पुलिस को हाईवे के दोनों ओर से ट्रैफिक बंद करना पड़ा। मिशिगन स्टेट पुलिस के अनुसार हादसे में कई लोग घायल हुए हैं हालांकि अब तक किसी की मौत की पुष्टि नहीं हुई है। राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है। *पाक आर्मी चीफ आसिम मुनीर का बड़ा दावा पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने दावा किया है कि इस्लाम के नाम पर बने पाकिस्तान का असली मकसद अब पूरा होने वाला है। उन्होंने यह बात लाहौर में एक निजी बातचीत के दौरान कही जहां वे पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के नाती जुनैद सफदर के वलीमा समारोह में शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ नवाज शरीफ मरियम नवाज और कई वरिष्ठ नेता व सैन्य अधिकारी मौजूद थे। आसिम मुनीर ने कहा कि अल्लाह ने पाकिस्तान को एक ऐतिहासिक अवसर दिया है और देश तेजी से अपने मूल उद्देश्य की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने दावा किया कि इस्लामिक देशों के बीच पाकिस्तान की भूमिका और महत्व आने वाले समय में और बढ़ेगा।