Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
20-Jan-2026

अक्षय कुमार की सिक्योरिटी कार का एक्सीडेंट ऑटो ड्राइवर गंभीर मुंबई में सोमवार रात अक्षय कुमार की सिक्योरिटी कार का एक्सीडेंट हो गया। यह हादसा तब हुआ जब अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना एयरपोर्ट से जुहू स्थित घर जा रहे थे। इस दुर्घटना में एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल के भाई मोहम्मद समीर ने बताया कि मर्सिडीज कार की टक्कर से इनोवा ऑटो से जा भिड़ी जिससे उनका भाई कार के नीचे फंस गया। परिवार ने उचित इलाज और रिक्शे के नुकसान के मुआवजे की मांग की है। शाहरुख खान के साथ ही वापसी करेंगी फराह खान निर्देशक फराह खान ने संकेत दिए हैं कि वे निर्देशन में वापसी तभी करेंगी जब उनकी फिल्म में शाहरुख खान होंगे। फराह ने कहा कि अगर शाहरुख के साथ फिल्म नहीं बनी तो वे अपना यूट्यूब करियर जारी रखेंगी। हाल ही में एक वीडियो में उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि यूट्यूब से बच्चों की फीस निकल जाती है। हालांकि शाहरुख खान के साथ किसी नई फिल्म को लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। नेहा कक्कड़ ने तलाक की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी सिंगर नेहा कक्कड़ ने अपने पति रोहनप्रीत सिंह से तलाक की अफवाहों पर सफाई दी है। दरअसल नेहा ने सोशल मीडिया पर काम और रिश्तों से ब्रेक लेने की पोस्ट शेयर की थी जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया। इसके बाद सोशल मीडिया पर तलाक की चर्चाएं तेज हो गईं। नेहा ने स्पष्ट किया कि उनकी शादी में कोई समस्या नहीं है और अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए। मुंबई शो में सतिंदर सरताज ने की सोनम बाजवा की तारीफ पंजाबी सिंगर सतिंदर सरताज ने मुंबई में हुए अपने शो के दौरान एक्ट्रेस सोनम बाजवा की जमकर तारीफ की। उन्होंने सोनम को सादगी और शानदार अभिनय की मिसाल बताया। स्टेज से सरताज ने कहा कि फिल्म ‘शायर’ में उनकी जोड़ी को दर्शकों का खूब प्यार मिला। तारीफ सुनकर सोनम बाजवा भावुक हो गईं और मजाकिया अंदाज में उन्होंने भी जवाब दिया। सोनम बाजवा इन दिनों पंजाबी सिनेमा के साथ-साथ बॉलीवुड में भी सक्रिय हैं।