BCCL की दमदार लिस्टिंग निवेशकों को 96% मुनाफा भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) के शेयरों ने शेयर बाजार में शानदार शुरुआत की। सोमवार 19 जनवरी को कंपनी का शेयर NSE पर ₹45 और BSE पर ₹45.21 पर लिस्ट हुआ जो इसके ₹23 के इश्यू प्राइस से करीब 96% ज्यादा है। IPO में जिन निवेशकों को शेयर अलॉट हुए थे उनका निवेश पहले ही दिन लगभग दोगुना हो गया। कंपनी ने इस पब्लिक इश्यू के जरिए ₹1071.11 करोड़ जुटाए हैं। यह साल 2026 की पहली बड़ी मेन-बोर्ड लिस्टिंग मानी जा रही है। शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। ग्लोबल मार्केट से मिले कमजोर संकेतों का असर घरेलू बाजार पर दिखा। शुरुआती कारोबार में BSE सेंसेक्स करीब 600 अंक टूटकर 82950 के आसपास पहुंच गया जबकि निफ्टी 50 में 200 अंकों से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई और यह 25500 के पास कारोबार करता दिखा। गिफ्ट निफ्टी में पहले से ही 150 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही थी। टॉप-10 कंपनियों की मार्केट वैल्यू में उछाल पिछले हफ्ते के कारोबार में देश की टॉप-10 कंपनियों में से 3 की कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन में ₹75855.43 करोड़ की बढ़ोतरी हुई। इस दौरान सबसे ज्यादा फायदा देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI को हुआ जिसकी वैल्यू में सबसे बड़ा इजाफा दर्ज किया गया। FII की बिकवाली जारी नए साल में भी विदेशी निवेशकों की बिकवाली का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है। जनवरी 2026 के पहले 15 दिनों में ही विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने भारतीय शेयर बाजार से ₹22530 करोड़ के शेयर बेच दिए हैं जिससे बाजार पर दबाव बना हुआ है। चांदी ने बनाया नया इतिहास सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट के अनुमान एक बार फिर गलत साबित हुए हैं। सोमवार को चांदी की कीमतों में जोरदार उछाल देखने को मिला और एक किलो चांदी का भाव इतिहास में पहली बार ₹3 लाख के पार पहुंच गया। कीमती धातुएं लगातार नए रिकॉर्ड बनाती जा रही हैं। चीन की अर्थव्यवस्था 5% की दर से बढ़ी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों के बावजूद चीन की अर्थव्यवस्था ने 2025 में सालाना आधार पर 5% की वृद्धि दर्ज की है। मजबूत निर्यात ने कमजोर घरेलू मांग की भरपाई की। हालांकि साल की आखिरी तिमाही में विकास दर घटकर 4.5% रह गई जो कोविड-19 के बाद सबसे धीमी तिमाही वृद्धि मानी जा रही है।