हरिद्वार के गंगा घाटों पर गंगा सभा द्वारा गैर हिंदुओं पर नो एंट्री के पोस्टर लगा दिए गये हैं जिस पर विपक्ष का कहना है कि ये देश सबका है सिर्फ एक धर्म का नहीं वहीं इस पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट का कहना है कि कुछ स्थल ऐसे होते हैं जिनकी पवित्रता का अलग महत्व होता है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुझे नहीं लगता कोई और धर्म का व्यक्ति गंगाजल का स्नान करेगा। जैसे हिंदू मक्का मदीना नहीं जाता वैसी कोई अन्य धर्म के लोग गंगाजल से स्नान नहीं करते। प्रदेश अध्यक्ष ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर कोई मुस्लिम गंगा स्नान कर पवित्र होकर सनातन में आना चाहता है तो कोई विरोध नहीं करना चाहिए। गदरपुर विधायक अरविंद पांडे और उनके भाई अमर पांडे द्वारा जिस जमीन पर कब्जे का आरोप लगाया जा रहा था। उस जमीन के साथ प्रशासन ने 10 एकड़ सीलिंग की जमीन को उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय के आदेश पर प्रशासन ने कब्जे में ले लिया है। बता दे कि केलाखेड़ा निवासी परमजीत कौर ने गदरपुर विधायक अरविंद पांडेय और उनके भाई पर उनकी जमीन पर धोखाधड़ी से कब्जा करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद विधायक अरविंद पांडेय ने भी जांच की मांग की थी। वही इसी को लेकर एसडीएम अमृता शर्मा ने जांच कमेटी का गठन किया था। जिसमें विवादित भूमि के साथ करीब 10 एकड़ भूमि पर 25 नवंबर को सीलिंग की होना पाया गया। जिसके चलते एसडीएम अमृता शर्मा ने तहसीलदार प्रताप सिंह चौहान राजस्व चकबंदी और पुलिस टीम के साथ सीलिंग की भूमि नोटिस चस्पा कर कब्जा ले लिया। उत्तराखंड में जन जन की सरकार जन जन के द्वार अभियान को बड़ी सफलता मिल रही है प्रदेशभर में अब तक 363 शिविरों का आयोजन कर 1.5 लाख से अधिक लोगों को सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ भी मिला है वही भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुँवर जपेंद्र सिंह ने बताया कि प्रदेश निर्माण के बाद पहली बार देखने को मिल रहा है की सरकार खुद जनता के द्वार पहुँच रही है l उन्होने कहा की युवा मुख्यमंत्री की युवा सोच के कारण युवाहित के कार्य व सरकार की योजनाओं को पहुंचाने की दृष्टि से और भाजपा पार्टी के प्रति जनता के विश्वास को बनाये रखने के उद्देश्य से चलाये गये इस अभियान को पूरे प्रदेश में अपनाया जा रहा है l उन्होंने कहा निश्चित ही यह अभियान प्रदेश की राजनीति में मील का पत्थर साबित साबित होगा और जनता के विश्वास से चुनी हुई भाजपा पार्टी इसी प्रकार से भविष्य में भी निरंतर जनता के बीच पहुँच कार्य करती रहेगी। रुड़की के पिरान कलियर से दिनदहाड़े गुंडागर्दी करने का एक मामला सामने आया है। यहां पर कुछ कार सवार दबंगो के द्वारा युवक को कार में डालकर अपहरण कर लिया गया है जिसके बाद युवक के साथ जमकर मारपीट की गई है। किसी तरह युवक कार से कूद कर एक गेस्ट हाउस में घुस गया लेकिन पुलिस के डर से बेखौफ दबंग बाज नहीं आये और वह भी गेस्ट हाउस में घुस गए। जहां पर दबंगों ने लातघूंसे और लाठी डंडों से युवक के साथ जमकर मारपीट की है। गेस्ट हाउस में हुई मारपीट की यह घटना गेस्ट हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है जिसका एक वीडियो आज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। आपको बता दें कि पिरान कलियर निवासी एक युवक अपने काम पर जा रहा था। गंगनहर के पुल के पास कार सवार कुछ दबंगों ने युवक पर हमला करते हुए युवक का अपहरण कर उसे कार में डाल लिया जहां पर उसके साथ जमकर मारपीट की गई है जिसके बाद किसी तरह युवक कार से निकल कर भागने में कामयाब हो गया और अपनी जान बचाने के लिए एक गेस्ट हाउस में घुस गया लेकिन दबंग फिर भी नहीं माने और गेस्ट हाउस में घुसकर लाठी डंडे और लात घूंसो से युवक के साथ जमकर मारपीट की गई है। भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग (DPIIT) द्वारा जारी States Startup Ecosystem रैंकिंग के पांचवे संस्करण में उत्तराखण्ड को मजबूत स्टार्टअप इकोसिस्टम विकसित करने में ‘लीडर’ के रूप में मान्यता प्रदान की गई है इस उपलब्धि के लिए राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के अवसर पर उत्तराखण्ड सरकार के उद्योग विभाग को Certificate of appreciation भी प्रदान किया गया है वही स्टार्टअप इंडिया रैंकिंग में उत्तराखण्ड को लीडर का दर्जा मिलने पर भाजपा विधायक विनोद चमोली ने केंद्र सरकार का आभार व्यक्त करते व प्रदेश मुख्यमंत्री को बधाई देते हुए कहा कि स्टार्टअप के साथ साथ उत्तराखंड सरकार ने हर क्षेत्र में बेहतर कार्य किया है l उन्होने कहा प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन पर युवाओं ने स्टार्टअप के माध्यम से व्यवसाय के क्षेत्र में अहम भूमिका प्रस्तुत की है साथ ही उन्होने बताया की स्टार्टअप के माध्यम से कई अन्य और रोजगार भी उत्पन्न हुये है जो उत्तराखंड राज्य के लिए बहुत जरूरी भी है। कल कुछ हिंदूवादी संगठनों द्वारा वाइन वर्ग एलेन स्कूल के निकट बनी मजार पर किए गए प्रदर्शन के बाद आज शहर के बुद्धिजीवों द्वारा इस प्रकरण पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्ति की गई और ऐसी घटना से शहर का माहौल खराब होने की बात कही गई है इसको लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ ही बाबा बुल्ले शाह की मजार पर आस्था रखने वाले लोगों ने भी इसे राजनीति से प्रेरित बताया है और भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृति ना हो उसको लेकर शासन प्रशासन से व्यवस्था बनाने की मांग की गई है स्थानीय लोगों का कहना नजर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में सभी धर्म के लोग शामिल होते हैं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि कुछ लोग शहर का माहौल खराब करना चाहते हैं और उन्होंने कहा कि शहर के जालंत मुद्दों से ध्यान भटकने के लिए सुनियोजित तरीके से इस घटना को अंजाम दिया जा रहा है ताकि लोगों का ध्यान भटकाया जा सके