1. तकनीक और सीख पर अमिताभ बच्चन की आत्मस्वीकृति सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने तेजी से बदलती तकनीक और सीखने की चुनौतियों पर खुलकर बात की है। अपने ब्लॉग में बिग बी ने स्वीकार किया कि कई चीजें उन्हें समय रहते सीख लेनी चाहिए थीं खासकर वे जो उनके दौर में मौजूद नहीं थीं। उन्होंने लिखा कि आज इनोवेशन की रफ्तार इतनी तेज है कि सीखने की कोशिश करते-करते वक्त आगे निकल जाता है। अमिताभ ने अनुभव साझा करते हुए कहा कि किसी भी काम की बुनियादी समझ रखना जरूरी है और फिर उसे युवा व एक्सपर्ट टैलेंट को सौंप देना समझदारी है। 2. बी प्राक को लॉरेंस गैंग से 10 करोड़ की धमकी सिंगर और म्यूजिक कंपोजर बी प्राक को लॉरेंस गैंग से जान से मारने की धमकी मिली है। गैंग की ओर से 10 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई है। धमकी भरा ऑडियो पंजाबी सिंगर दिलनूर को भेजा गया था जिसके बाद उन्होंने मोहाली के एसएसपी से शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और कॉल्स विदेश से आने की बात सामने आई है। 3. आलिया भट्ट ने शेयर कीं 10 साल पुरानी यादें आलिया भट्ट अपनी अपकमिंग फिल्म ‘अल्फा’ को लेकर चर्चा में हैं। इसी बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर 10 साल पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वह शाहरुख खान और अपनी मां के साथ नजर आ रही हैं। पोस्ट के जरिए आलिया ने अपनी जर्नी और यादों को फैंस के साथ साझा किया है जिसे खूब पसंद किया जा रहा है। 4. ‘गोलमाल 5’ में होगी शरमन जोशी की वापसी अजय देवगन और रोहित शेट्टी की सुपरहिट फ्रेंचाइजी ‘गोलमाल’ का पांचवां पार्ट जल्द आने वाला है। खास बात यह है कि करीब 20 साल बाद फिल्म में पुराने लक्ष्मण यानी शरमन जोशी की वापसी हो रही है। वसूली भाई का किरदार निभाने वाले मुकेश तिवारी ने इस खबर की पुष्टि की है। फैंस के लिए यह डबल ट्रीट मानी जा रही है। 5. खेसारी लाल यादव का नया गाना ‘रुमालिया’ रिलीज भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव का नया गाना ‘रुमालिया’ शनिवार को रिलीज हो गया है। गाने में खेसारी लाल गोविंदा के स्टाइल में जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं। रिलीज के साथ ही गाना सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है और फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं।