स्टेट जीएसटी इवेजन ब्यूरो की कार्यवाही में टैक्स चोरी का हुआ खुलासा गोंदिया जिले में परिवहन के बहाने परसवाड़ा में धान खपाने की थी तैयारी 599 क्विंटल धान जब्त मनरेगा का नाम बदले जाने व इंदौर की घटना को लेकर कांग्रेसियों ने किया सांकेतिक उपवास मध्यप्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और वर्तमान भाजपा जिला अध्यक्ष रामकिशोर कावरे के बड़े भाई कुमार कावरे के हर्ष कंस्ट्रक्शन में 70 लाख रुपए और वैनगंगा कंस्ट्रक्शन में करीब 81 लाख रुपए की जीएसटी चोरी पकड़ाई है। इस कर चोरी का खुलासा स्टेट जीएसटी इवेजन ब्यूरो की टीम द्वारा की गई कार्यवाही में हुआ है। इससे स्पष्ट होता है कि सत्ताधारी दल के नेता सत्ता की आड़ में किस तरह से टैक्स की चोरी कर शासन को आर्थिक क्षति पहुंचाने का कार्य करते हैं। कुमार कावरे सीधे तौर पर भाजपा से जुड़े हुए है। जबकि वैनगंगा कंस्ट्रक्शन के संचालक संतोष जायसवाल और उनके पार्टनर घरड़े सत्ताधारी नेताओं के बेहद करीबी व विश्वास पात्र माने जाते हैं। दोनों ही कंपनी के ठेकेदारों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है। इस कारण उनके द्वारा नियमों को दरकिनार करते हुए टैक्स की चोरी की गई है। समर्थन मूल्य पर अवैध रूप से धान खपाने का प्रयास करने के मामले में चार लोगों के खिलाफ परसवाड़ा थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। इस मामले में प्रशासन ने दो ट्रकों में 15 सौ बोरियों में लाई गई 599 क्विंटल धान को जब्त कर लिया है। जब्त धान को चंदना वेयरहाउस के सुपुर्द कर दिया गया है। प्रशासन अभी इस मामले की और जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार परसवाड़ा एसडीएम श्रीश प्यासी ने परसवाड़ा के दिव्या पेट्रोल पंप के पास दो ट्रकों को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा था। जांच में पाया गया कि भारती ट्रेडर्स जबलपुर और हनु ट्रेडिंग कंपनी जबलपुर से कमल किशोर ट्रेडर्स मंडला के नाम पर धान परिवहन किया गया था। बाद में मंडला से गोंदिया जिले के लिए अनुज्ञा जारी कराई गई थी। लेकिन यह धान गोंदिया न ले जाकर बालाघाट जिले के परसवाड़ा खरीदी केंद्रों में अवैध रुप से खपाए जाने की तैयारी में थे। ट्रक चालकों ने बताया कि यह धान परसवाड़ा तहसील के ग्राम झिरिया निवासी बिचौलिए राजेन्द्र रहांगडाले के लिए लाया गया था। पूछताछ में राजेन्द्र रहांगडाले ने भी भोरवाही और बघोली धान खरीदी केंद्रों में धान खपाने की बात स्वीकार की है देश की मोदी सरकार द्वारा महात्मागांधी के नाम से चलाई जा रही मनरेगा योजना का नाम बदलकर जी रामजी कर दिया गया है। जिसके विरोध में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा शहर के हनुमान चौक में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष एक दिवसीय सांकेतिक उपवास किया गया है। इसके अलावा इस अवसर पर इंदौर में दूषित जल पीने से हुई मौतों को लेकर कांग्रेसियों ने प्रदेश व केन्द्र सरकार के खिलाफ विरोध जताते हुये आगामी दिनों में सडक़ पर उतरकर उग्र आंदोलन करने की बात कहीं। इस दौरान प्रमुख रूप से कांग्रेस जिलाध्यक्ष संजय उइके बालाघाट विधायक श्रीमती अनुभा मुंजारे श्याम पंजवानी सहित अन्य कांग्रेसी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। जिला कराटे संघ के तत्वाधान में बालाघाट शहर के प्रतिष्ठित हरिमंगलम लॉन में 16वीं म.प्र. राज्य इंडियन कराटे चैम्पियनशीप का शुभारंभ किया गया। इस स्पर्धा में प्रदेश के विभिन्न जिलों के खिलाडी भाग ले रहे है जिसकी आयु सीमा निर्धारित नहीं है। लगभग 500 खिलाड़ी भाग ले रहे। यह आयोजन न केवल खेल प्रेमियों के लिये उत्साह का विषय है बल्कि प्रदेश के उभरते हुए कराटे खिलाडियों के लिये अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का एक सशक्त मंच भी प्रदान करता है।आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेश पाठक ने इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में म.प्र. के विभिन्न जिलों से चयनीत कराटे खिलाडी भाग ले रहे है जो अपने कठोर अभ्यास अनुशासन और समपर्ण के बल पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे है। कराटे जैसे मार्शल आर्ट खेल न केवल शारीरिक क्षमता को सुदड़ करते है बल्कि मानसिक मजबूती आत्मविश्वास और आत्मसंयम विकसित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। शहीद चन्द्रशेखर एस्टोटर्फ मैदान में नेहरू स्र्पोटिंग क्लब व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ५१ वीं स्वर्गीय नारायणसिंह मेमोरियल ऑल इण्डिया गोल्ड कप हॉकी टूर्नामेंट की विजेता बनने का गौरव साउथ इस्टर्न रेल्वे कोलकाता ने प्राप्त किया। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला १७ जनवरी शनिवार को सुबह ११ बजे से बीएसएफ जालंधर व साउथ इस्टर्न रेल्वे कोलकाता के मध्य खेला गया। इसमें कोलकाता के खिलाडिय़ों ने शानदान खेल का प्रदर्शन करते हुये जालंधर को ४-१ गोल से पराजित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन व अध्यक्षता नपाध्यक्ष श्रीमती भारती सुरजीत ङ्क्षसह ठाकुर विशिष्ट अतिथि में पूर्व नपाध्यक्ष रमेश रंगलानी हॉकी इण्डिया के ज्वाइंट सेक्रेटरी फिरोज अंसारी नीरज श्रीवास्तव दिल्ली सहित अन्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर विजेता व उपविजेता टीम को अतिथियों के हाथों ट्राफी व पुरस्कार प्रदान किया गया जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष उपाध्यक्ष सचिव सहित १७ पदों के लिये १७ जनवरी शनिवार को चुनाव संपन्न कराया गया। मतदान प्रक्रिया सुबह ८.३० बजे से प्रारंभ हुई जो दोपहर करीब ३.३० बजे तक चलते रही। मतदान को लेकर ४ बूथ बनाए गये थे। सुबह से ही मतदान करने अधिवक्ताओं में उत्साह का माहौल देखा गया व मतदान केन्द्रों में लंबी कतार लगी रही है। इसमें करीब ५०५ मतदाताओं में ४६० मतदाताओं द्वारा मतदान किया गया। मतदान के बाद मतगणना की प्रक्रिया शाम से प्रारंभ की गई। जिसके परिणाम रात करीब १० से १०.३० बजे तक आने की संभावना है। चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। चुनाव को लेकर बार रूम में न्यायालय परिसर में काफी माहौल रहा और दिन भर चहल-पहल बनी रही। कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास बैहर में कक्षा 12 वीं की छात्राओं को भावभीनी विदाई दी गई। छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कक्षा 12 वीं की 20 छात्राओं को गिफ्ट पैक भेंट किया गया। इस विदाई समारोह में छात्राएं छात्रावास अधीक्षिका के व्यवहार से खुश थे उन्हें छात्रावास से विदा लेने में काफी दुख हो रहा है।अंत में अधीक्षिका सरिता ठाकुर ने अपने विचार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया। समस्त उपस्थित लोगों को स्वादिष्ट भोजन कराया गया । इस विदाई समारोह कार्यक्रम का सफल मंच संचालन कु. तेजस्वी रेखाम एवं कु. खुशबू चिचाम द्वारा किया गया। समस्त स्टाफ का सहयोग सराहनीय रहा