बजट सत्र: रोलिंग बजट का नया प्रयोग मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र की अधिसूचना जारी हो गई है। 16 फरवरी से 6 मार्च तक चलने वाले इस सत्र में डॉ. मोहन यादव सरकार पहली बार *रोलिंग बजट* पेश करने जा रही है जिसमें एक साल की बजाय अगले तीन सालों का फाइनेंशियल रोडमैप रखा जाएगा। बजट से आम जनता कर्मचारियों किसानों और युवाओं को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। सूत्रों के मुताबिक 50 हजार नई सरकारी नौकरियों की घोषणा संभव है। साथ ही 10 लाख से ज्यादा कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए 35 लाख तक की केशलैस स्वास्थ्य बीमा योजना आ सकती है। किसानों के लिए हर जिले में फूड प्रोसेसिंग यूनिट और शहरों में सस्ती सहकार टैक्सी सेवा की तैयारी है। अनुमान है कि इस बार करीब 4.65 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश होगा। होलकर स्टेडियम में भारत की पहली हार इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए वनडे सीरीज के निर्णायक मुकाबले में भारत को 41 रनों से हार का सामना करना पड़ा। यह होलकर स्टेडियम में भारतीय टीम की पहली हार रही। हालांकि विराट कोहली ने 108 गेंदों में 124 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। मैच से पहले शहर में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। स्टेडियम के बाहर जर्सी तिरंगे और खिलाड़ियों के नाम वाली टी-शर्ट की जमकर बिक्री हुई। सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आया। अनोखी साधना: हाथों के सहारे नर्मदा परिक्रमा प्रयागराज महाकुंभ के बाद अब मध्य प्रदेश में हठयोग का अनोखा दृश्य सामने आया है। निरंजनी अखाड़े के संत धरमपुरी महाराज अधोमुखी नर्मदा परिक्रमा पर निकले हैं। उन्होंने 3500 किलोमीटर की यात्रा हाथों के सहारे चलते हुए पूरी करने का संकल्प लिया है। यह यात्रा 2 अक्टूबर 2025 को अमरकंटक से शुरू हुई और 2037 में पूरी होगी। यह साधना जितनी अनोखी है उतनी ही कठिन भी मानी जा रही है। किन्नर गुरु के घर डकैतों का आतंक मुरैना जिले के अंबाह में किन्नर गुरु राबिया के घर 10 से 12 हथियारबंद डकैतों ने करीब पौने दो घंटे तक उत्पात मचाया। बदमाशों ने अश्लील हरकतें कीं और रेप की कोशिश की। घटना के वक्त घर में मौजूद चारों किन्नर सहमे हुए हैं। घर खेतों से घिरा हुआ है जिसका फायदा उठाकर बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। हिट एंड रन: मृतकों की संख्या 5 हुई जबलपुर के बरेला क्षेत्र में हुए हिट एंड रन मामले में मृतकों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है। तेज रफ्तार बिना नंबर की कार ने सड़क किनारे बैठे 13 मजदूरों को कुचल दिया था। हादसे में 5 महिलाओं की मौत हो चुकी है जबकि 8 मजदूर घायल हैं। आरोपी चालक फरार है और मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश जारी है। मौसम अपडेट: ठंड से राहत बूंदाबांदी के आसार मध्य प्रदेश के पास से गुजर रहे दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन ठंड से राहत मिलेगी लेकिन इसके बाद बूंदाबांदी के आसार हैं। ग्वालियर भिंड दतिया समेत कई जिलों में मध्यम कोहरा रहा जबकि भोपाल इंदौर और उज्जैन में हल्का कोहरा देखने को मिला। तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है।