SC की MP के मंत्री को फटकार:कहा सरकार 2 हफ्ते में बताए केस कब शुरू होगा कर्नल सोफिया अपमान मामला! बुरे फंसे मंत्री विजय शाह 2 हफ्ते के भीतर फैसला लें सरकार कर्नल सोफिया अपमान मामला-SC की MP के मंत्री को फटका ऑपरेशन सिंदूर के दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी करने वाले मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सख्ती दिखाई है। शाह की ऑनलाइन माफी पर सोमवार को कोर्ट ने कहा कि इसमें अब बहुत देर हो गई है। कोर्ट ने राज्य सरकार को निर्देश दिया कि शाह के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी देने पर 2 हफ्ते के भीतर फैसला लें। सीजेआई सूर्यकांत जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की बेंच ने इस बात पर कड़ी नाराजगी जताई कि राज्य सरकार विशेष जांच दल (SIT) की रिपोर्ट पर कई महीनों से कोई फैसला नहीं ले रही है। जबकि विशेष जांच दल ने अपनी जांच पूरी कर ली है और अंतिम रिपोर्ट दाखिल कर दी है। दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में शामिल होंगे सीएम मोहन सीएम डॉ. मोहन यादव मंगलवार की रात दावोस होंगे रवाना..दावोस में वर्ल्ड इकोनोमिक फोरम में हिस्सा लेंगे। ऊर्जा ग्रीन ग्रोथ रक्षा उत्पादन और मैन्युफैक्चरिंग पर राज्य का फोकस वैश्विक मंच पर रखा जाएगा। 3 IAS अफसरों की भूमिका का दावा अशोकनगर के आनंदपुर धाम को लेकर कांग्रेस ने गंभीर आरोप लगाए हैं। भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस SC विभाग के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार ने दावा किया कि यहां वर्षों से देह व्यापार का संगठित रैकेट चल रहा है और युवकों का शोषण किया जा रहा है। उन्होंने पांच वीडियो साक्ष्य जारी किए। अहिरवार ने तीन IAS अधिकारियों पर ट्रस्ट के जरिए काले धन को सफेद करने में मदद करने का आरोप लगाया। संबंधित अफसरों की प्रतिक्रिया नहीं मिली। मंदसौर में पशु चिकित्सक का डांस विवाद मंदसौर में पदस्थ पशु चिकित्सक अधिकारी का डांस वीडियो सामने आने के बाद विवाद खड़ा हो गया है। वीडियो में अधिकारी अपने दोस्त की पत्नी के साथ ‘बिल्लो रानी’ गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं। मामला सामने आने के बाद मर्यादा और आचरण पर सवाल उठे हैं। वीडियो निजी कार्यक्रम का बताया जा रहा है तेज रफ्तार कार ने 13 को कुचला 5 की मौत ड्राइवर फरार जबलपुर में दर्दनाक सड़क हादसे में तेज रफ्तार कार ने 13 लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई घायल हैं। घटना के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। क्राइम ब्रांच ड्राइवर की तलाश में जुटी है। हादसे ने शहर में सड़क सुरक्षा पर फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। युवती से मारपीट बाल उखाड़ने का आरोप भोपाल में मदरसे के पास पार्किंग को लेकर विवाद हिंसा में बदल गया। युवती का आरोप है कि कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट की और बाल उखाड़ दिए। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वीडियो और बयान के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। सरकारी नौकरी के वेटिंग में टीचर...भोपाल में रैली निकाली संविदा शिक्षक वर्ग-1 में वेटिंग लिस्ट में शामिल सैकड़ों अभ्यर्थियों ने सोमवार को राजधानी भोपाल में हुंकार भरी। ये सभी अभी प्राइवेट स्कूलों में बच्चों को पढ़ा रहे हैं और साल 2023 की उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती वर्ग-1 की वेटिंग लिस्ट में शामिल हैं। उनका कहना है कि सरकार को 8420 हजार पदों पर भर्ती करना है लेकिन भर्ती सिर्फ 2901 पद पर ही हुई है। इस वजह से वे वेटिंग लिस्ट में आ गए हैं। सरकार पद बढ़ा देगी तो वेटिंग क्लियर हो जाएगी।