शिवराज दादा बने घर में बेटी जन्मी केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान दादा बन गए हैं। बुधवार को ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (एम्स) दिल्ली में शिवराज के बडे़ बेटे कार्तिकेय की पत्नी अमानत ने बेटी को जन्म दिया है। शिवराज ने बच्ची के जन्म से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा- हमारे घर आज लाडली लक्ष्मी आई है। कार्तिकेय पिता बन गए अमानत मां। कोकिला (साधना) अब दादी जी हैं और मैं दादा। कुणाल और ऋिद्धि चाचा और चाची। अनुपम जी नाना रूचिता जी नानी और आर्यन मामा। मध्यप्रदेश ने हरित ऊर्जा को विकास की मुख्य धारा में किया शामिल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम–2026 में शामिल होने पहुँचे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने डी-रीस्किंग द ग्रीन लीप: सब नेशनल ब्लू प्रिंट फॉर यूटिलिटी स्केल एनर्जी ट्रांजीशन विषय पर आयोजित उच्च स्तरीय राउंड टेबल मीटिंग में भागीदारी की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने राज्य की ऊर्जा यात्रा में नवकरणीय ऊर्जा की केंद्रीय भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि नवकरणीय ऊर्जा मध्यप्रदेश के समावेशी और टिकाऊ विकास की आधारशिला है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन को प्रेरणा बताते हुए मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राज्य स्वच्छ सस्ती और भरोसेमंद ऊर्जा की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। राज्यपाल भोपाल CM उज्जैन में फहराएंगे झंडा गणतंत्र दिवस पर राजधानी और जिला मुख्यालयों में होने वाले कार्यक्रमों को लेकर राज्य शासन ने मुख्य अतिथि तय कर दिए हैं। राज्यपाल मंगुभाई पटेल भोपाल के लाल परेड में गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उज्जैन में तिरंगे की सलामी लेंगे। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ग्वालियर में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे। सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी जिलों के कलेक्टरों को जारी किए हैं। मंत्रियों को प्रभार के जिलों में कार्यक्रम का अतिथि बनाया है। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल सागर और जगदीश देवड़ा इंदौर के मुख्य अतिथि बनाए हैं। इंदौर अभी किसी मंत्री के पास प्रभार में नहीं है मुख्य सचिव अनुराग जैन की कलेक्टरों को नसीहत मुख्य सचिव अनुराग जैन ने कई जिलों में कलेक्टरों के विरुद्ध मिल रही शिकायतों पर नाराजगी जताई है। मुख्य सचिव जैन ने कहा है कि कोई यह न समझें कि कुछ पता नहीं चलता। किसके यहां क्या पक रहा है सब पता चल जाता है। इसलिए सभी को आगाह किया जाता है कि करप्शन से दूर रहें और सरकार की प्राथमिकता के साथ जनता के हितों के लिए काम करें। सीएस जैन ने साफ कहा कि कुछ जिलों की कंपलेन उनके और सीएम के पास आई है इसलिए सुधर जाएं तो ही बेहतर होगा। सात और आठ अक्टूबर को हुई दो दिनी कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस पर एक्शन की दूसरी समीक्षा बैठक में सीएस जैन ने यह चेतावनी अफसरों को दी। इन्दौर नगर निगम फिर शुरू करेगा अपनी वाटर टेस्टिंग लैब भागीरथपुरा में इन्दौर नगर निगम द्वारा सप्लाई पानी से हुई मौतों के बाद शहर में साफ पानी सप्लाई को लेकर नगर निगम द्वारा कई अहम फैसले लिए है जिसमें निगम की बंद पड़ी वाटर टेस्टिंग लैब को दोबारा शुरू करने का फैसला भी शामिल है। अब जल्द ही नगर निगम अपनी वाटर टेस्टिंग लैब को फिर शुरू करने जा रहा है। इसके लिए बकायदा नगर निगम ने केमिस्ट और एक्सपर्ट की पोस्ट के लिए वैकेंसी भी निकाली है। सीधी भर्ती के माध्यम से नगर निगम द्वारा इन पदों पर नियुक्ति कर वाटर टेस्टिंग लैब को शुरू किया जाएगा। इस लैब के शुरू होने के बाद शहर की 105 पानी की टंकियों से सेम्पल लेकर मॉनिटरिंग की जा सकेगी। ज्ञात हो कि पूर्व में भी इंदौर नगर निगम की खुद की वाटर टेस्टिंग लैब थी जिसमें की पानी की जांच की जाती थी लेकिन लैब में पदस्थ अधिकांश कर्मचारियों की सेवा खत्म होने के तथा कुछ का ट्रांसफर होने के बाद नई भर्ती नहीं की गयी जिसके कारण लैब बंद हो गयी थी। हिंदू संगठनों ने भोपाल मेयर को मुल्ला मालती राय कहा भोपाल में गोमांस तस्करी के आरोपों को लेकर हिंदू संगठनों ने बुधवार को महापौर मालती राय के बंगले का घेराव किया। प्रदर्शनकारियों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया और नेम प्लेट व होर्डिंग्स पर स्याही पोती। पुलिस ने बिना अनुमति प्रदर्शन पर कार्रवाई की बात कही है। कांग्रेसियों को दिखाई पिस्टल बाद में कहा- वो तो खिलौना था जबलपुर के पूर्व विधानसभा क्षेत्र में अपराधों के विरोध में कांग्रेस ने विधायक लखन घनघोरिया के नेतृत्व में रैली निकाली। रैली भाजपा के पूर्व विधायक अंचल सोनकर के घर के सामने से गुजरी। आरोप है कि उनके बेटे ने बालकनी से पिस्टल दिखाकर धमकी दी। वीडियो सामने आने पर पुलिस ने लिखित शिकायत मांगी है। धीरेन्द्र शास्त्री के खिलाफ भोपाल पुलिस कमिश्नर से शिकायत कथावाचक पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के बयानों को लेकर भोपाल पुलिस कमिश्नर से शिकायत कर एफआईआर दर्ज करने दलित पिछड़ा समाज संगठन ने आवेदन दिया है। दलित पिछड़ा समाज संगठन (DPSS) ने कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री के विरुद्ध गंभीर समाज और मानव जीवन के लिए घातक अपराधों के संबंध में FIR दर्ज किए जाने की मांग की है। संगठन ने इस संबंध में मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) और भोपाल पुलिस कमिश्नर को अलग-अलग लिखित शिकायतें सौंपी हैं। फर्जी रिपोर्ट बनाने वाले डॉक्टरों की खैर नहीं! राजधानी भोपाल में अवैध नर्सिंग कॉलेजों के काले साम्राज्य पर एनएसयूआई ने जोरदार प्रहार किया है। एनआरआई नर्सिंग कॉलेज की फर्जी निरीक्षण रिपोर्ट तैयार करने वाले डॉ. रितेश रावत और डॉ. अभिषेक सेन अब कानून के शिकंजे में हैं। एनएसयूआई नेता रवि परमार की शिकायत पर राज्य साइबर पुलिस ने डीसीपी क्राइम को FIR दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। आरोप है कि CMHO कार्यालय के भ्रष्ट अधिकारियों ने फर्जी दस्तावेज बनाकर शासन को चूना लगाया। मध्यप्रदेश में 23–24 जनवरी को मावठा गिरने का अलर्ट मध्यप्रदेश में 23–24 जनवरी को मावठा गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। स्ट्रॉन्ग वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण ग्वालियर रीवा सहित 10 जिलों में बारिश और कोहरे का असर रहेगा। बुधवार को कई जिलों में मध्यम से हल्का कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग के अनुसार दिन में धूप रहेगी और तापमान में बढ़ोतरी होगी।