धर्मेंद्र के फैन की दीवानगी घर–दुकान सब बना हीमैन का मंदिर हरियाणा के सोनीपत में धर्मेंद्र का एक जबरा फैन चर्चा में है जिसने घर से लेकर दुकान तक धर्मेंद्र की 350 से ज्यादा तस्वीरें और फिल्मी पोस्टर लगा रखे हैं। इस पेंटर ने बचपन की दीवानगी में अपना नाम भी धर्मेंद्र रख लिया। बेटे का नाम हीमेंद्र भी धर्मेंद्र ने ही रखा था। 24 नवंबर को धर्मेंद्र के निधन की खबर के बाद इस फैन के घर चूल्हा तक नहीं जला। वह रोते हुए कहता है “मेरा भगवान चला गया लेकिन मेरे दिल में हमेशा जिंदा रहेगा।” रणवीर सिंह ने बताई दीपिका से जुड़ी खास बात रणवीर सिंह अपनी आने वाली फिल्म धुरंधर के चलते सुर्खियों में हैं लेकिन वे पत्नी दीपिका पादुकोण के प्रति अपने प्यार को लेकर भी चर्चा में हैं। उन्होंने बताया कि दीपिका की दी हुई अंगूठी उनके लिए बेहद कीमती है और वे पत्नी से जुड़ी हर चीज को दिल के बेहद करीब रखते हैं। बॉक्स ऑफिस अपडेट दे दे प्यार दे 2 टिकी बाकी फिल्मों की रफ्तार धीमी इन दिनों सिनेमाघरों में 120 बहादुर मस्ती 4 और दे दे प्यार दे 2 चल रही हैं। सभी फिल्मों की कमाई सुस्त है हालांकि दे दे प्यार दे 2 कई दिनों से टिके रहने में सफल रही है। बावजूद इसके फिल्म अभी अपने बजट को पार करने से काफी दूर है। बिग बॉस 19 कपल अलर्ट नतालिया और मृदुल की केमिस्ट्री वायरल बिग बॉस 19 से बाहर आने के बाद नतालिया और मृदुल तिवारी को साथ देखा गया जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। शो में दिखी उनकी बॉन्डिंग अब असल जिंदगी में भी नजर आने लगी है। फैंस इनकी जोड़ी को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। बिग बॉस 19: पहला फाइनलिस्ट मिल गया बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले कुछ ही हफ्तों दूर है और इस समय घर में 8 प्रतियोगी बचे हैं। टिकट टू फिनाले टास्क में 4 प्रतियोगियों ने दावेदारी पेश की थी जिनमें से एक ने सीधे फिनाले में जगह बना ली है। शो अब अपने अंतिम और रोमांचक चरण में प्रवेश कर चुका है।