Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
22-Nov-2025

मुकेश ऋषि संघर्ष से स्टारडम तक का सफर फिल्मों में अपने दमदार खलनायक किरदारों के लिए पहचाने जाने वाले मुकेश ऋषि की जिंदगी संघर्ष और मेहनत की मिसाल है। 1956 में जम्मू-कश्मीर के कठुआ में जन्मे मुकेश स्कूल के दिनों में तेज गेंदबाज थे। पढ़ाई के बाद वे नौकरी की तलाश में मुंबई आए और फिर फिजी चले गए जहां उनकी शादी हुई और मॉडलिंग की शुरुआत हुई। करीब सात साल फिजी और न्यूजीलैंड में मॉडलिंग करने के बाद वे मुंबई लौटे और रोशन तनेजा एक्टिंग स्कूल से एक्टिंग सीखी। यश चोपड़ा की फिल्म परंपरा से शुरुआत करते हुए उन्होंने बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय फिल्मों में विलेन और कैरेक्टर रोल्स से अपनी मजबूत पहचान बनाई। IFFI में कबीर खान कार्तिक आर्यन की मेहनत को मिली सराहना 56वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) पणजी में फिल्ममेकर कबीर खान ने ‘चंदू चैंपियन’ के लीड एक्टर कार्तिक आर्यन के फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर अवॉर्ड जीतने पर खुशी जताई। उन्होंने बताया कि कार्तिक ने डेढ़ साल तक खुद को पूरी तरह किरदार के हवाले कर दिया बॉक्सिंग स्विमिंग और बिना पैरों के स्विमिंग जैसी कठिन ट्रेनिंग ली। उनका बॉडी फैट 37% से घटकर 7% हो गया। कबीर ने कहा “इतनी मेहनत हर एक्टर नहीं कर पाता।” 252 करोड़ ड्रग्स केस श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत को समन मुंबई पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स सेल ने श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर को 252 करोड़ ड्रग्स केस में समन भेजा है। उन्हें 25 नवंबर को बयान दर्ज कराना होगा। इससे पहले पॉपुलर इन्फ्लुएंसर ओरहान अवात्रामणि (ओरी) को भी समन भेजा गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक ANC ने ओरी को दूसरा समन जारी किया है और उन्हें 26 नवंबर को बुलाया गया है। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड पर मनकीरत औलख ने तोड़ी चुप्पी सिंगर मनकीरत औलख ने सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में अपना नाम जुड़ने पर सफाई देते हुए कहा कि सभी आरोप निराधार हैं और उन्हें पुलिस ने क्लीन चिट दी है। उन्होंने बताया कि 2014 की एक जेल शो की तस्वीर को गलत तरीके से लॉरेंस गैंग से जोड़ दिया गया। मनकीरत ने दावा किया कि अब म्यूजिक इंडस्ट्री में गैंगस्टर्स घुस चुके हैं जो धमकाकर सिंगरों से गाने लेते हैं। उन्होंने कनाडा से भारत शिफ्ट होने की वजह भी सुरक्षा बताई। उदयपुर में रॉयल वेडिंग में शामिल होगा ‘हाथी बाबू’ उदयपुर में अमेरिकी अरबपति रामा राजू मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना (एलिजाबेथ) और वामसी गडिराजू की शाही शादी की तैयारियां जोरों पर हैं। जयपुर के आमेर के हाथी गांव से आए एकमात्र नर हाथी ‘बाबू’ पर दूल्हा तोरण की रस्म निभाएगा। ‘बाबू’ को तीन महीने पहले ही सिलेक्ट कर लिया गया था और वह शुक्रवार सुबह उदयपुर पहुंच गया। शादी 23 नवंबर को जगमंदिर आइलैंड पैलेस में होगी। वहीं डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर भी अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शादी में शामिल होने के लिए उदयपुर पहुंच चुके हैं।