Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
17-Nov-2025

उदयपुर में जसबीर जस्सी का साउंड बंद सिंगर ने बिना माइक गाया राजस्थान के उदयपुर में शादी समारोह के दौरान पंजाबी सिंगर जसबीर जस्सी के लाइव परफॉर्मेंस का साउंड पुलिस ने बंद करा दिया। जस्सी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर बताया कि उन्होंने उसके बाद बिना माइक के ही गाना जारी रखा। उन्होंने मजाकिया अंदाज में लिखा— *“पुलिस साड्डी साउंड बंद करा सकदी आ पर रौनक किद्दां बंद कराएगी।”* करीबियों के अनुसार देर रात समय सीमा पार होने के कारण पुलिस ने यह कार्रवाई की। हुमा कुरैशी अपने कोच रचित सिंह को डेट कर रहीं? इवेंट में साथ थिरकते दिखे एक्ट्रेस हुमा कुरैशी इन दिनों अपने एक्टिंग कोच रचित सिंह के साथ रिश्ते को लेकर सुर्खियों में हैं। दोनों हाल ही में मुंबई के एक इवेंट में साथ पहुंचे जहां दोनों गानों पर जमकर थिरकते नजर आए। हुमा पपाराज़ी से बचने के लिए रचित से दूरी बनाती दिखीं लेकिन वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री साफ झलक रही है। सुशांत की बहन श्वेता सिंह कृति का जन्मदिन अंकिता लोखंडे ने लिखा भावुक संदेश दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कृति आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर सुशांत की एक्स-गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने उनके लिए इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया। अंकिता ने लिखा— *“दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला और अमेजिंग सोल को जन्मदिन की शुभकामनाएं। लव यू श्वेता दी।”* इमरान खान की बड़े पर्दे पर वापसी कहा—‘स्टारडम नहीं कुछ और वजह है’ करीब 10 साल के अंतराल के बाद एक्टर इमरान खान फिल्मों में वापसी करने जा रहे हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उनकी वापसी की वजह न पैसा है न स्टारडम। इमरान ने कहा कि अब वे सिर्फ उन कहानियों का हिस्सा बनना चाहते हैं जिनसे वे दिल से जुड़ाव महसूस करते हैं। फैंस उनकी वापसी को लेकर बेहद उत्साहित हैं। ‘मिर्जापुर’ के 7 साल पूरे श्रिया पिलगांवकर का इमोशनल पोस्ट वायरल फैंस जिस ‘मिर्जापुर द फिल्म’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं उसी फ्रैंचाइज़ी की पहली वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ को रिलीज हुए आज 7 साल पूरे हो गए। इस मौके पर सीरीज में स्वीटी गुप्ता का किरदार निभाने वाली श्रिया पिलगांवकर ने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर किया। उन्होंने टीम और दर्शकों को प्यार व समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।