Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
18-Nov-2025

जुबिन गर्ग का जन्मदिन: अमर आवाज़ को याद किया गया गायकी की दुनिया का अनमोल नाम जुबिन गर्ग आज भी लोगों के दिलों पर राज करते हैं। 18 नवंबर को जन्में जुबिन भले ही अब इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनके गीत हमेशा श्रोताओं की यादों में जिंदा रहेंगे। इस खास अवसर पर उनके कई बहुचर्चित हिंदी गीतों को फिर से सुनने का ट्रेंड बढ़ गया है। सलीम–सलमा खान की शादी की 61वीं सालगिरह राइटर सलीम खान और उनकी पहली पत्नी सलमा (सुशीला चरक) की शादी को आज 61 साल पूरे हो गए। इस मौके पर सोहेल खान ने घर में एक खास पार्टी रखी जिसमें खान परिवार समेत कई सेलेब्स शामिल हुए। बता दें कि दोनों ने 18 नवंबर 1964 को शादी की थी और उनके चार बच्चे—सलमान अरबाज सोहेल व अलवीरा हैं। कतर में सलमान खान और उनके डुप्लीकेट की मजेदार मुलाकात सलमान खान इन दिनों अपने शो ‘दबंग: द टूर रीलोडेड’ के लिए मिडिल ईस्ट में हैं। कतर इवेंट के दौरान एक दिलचस्प पल आया जब सलमान का सामना उनके डुप्लीकेट से हुआ। डुप्लीकेट को अपनी परछाईं की तरह एक्टिंग करते देख सलमान खुद अपनी हंसी नहीं रोक पाए। इस मनोरंजक पल को मनीष पॉल ने होस्ट किया। भारत की पहली AI एक्ट्रेस नैना अवतार सुर्खियों में नैना अवतार इन दिनों चर्चाओं में हैं क्योंकि वह भारत की पहली एआई अभिनेत्री बन चुकी हैं। नैना ने अपनी पहली सीरीज ‘ट्रुथ एंड लाइज’ से डिजिटल स्क्रीन पर डेब्यू किया है। इससे पहले नैना सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के रूप में लोकप्रिय थीं और अब उनकी एआई एक्टिंग भी चर्चा का विषय बनी हुई है। उड़िया सिंगर हुमाने सागर का निधन उड़िया संगीत जगत के लोकप्रिय सिंगर हुमाने सागर का 34 वर्ष की उम्र में 17 नवंबर को निधन हो गया। AIIMS भुवनेश्वर में जांच के बाद डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें मल्टीपल ऑर्गन डिसफंक्शन एक्यूट ऑन क्रोनिक लीवर फेल्योर डायलेटेड कार्डियोमायोपैथी और न्यूमोनिया था। 2 दिनों के इलाज के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।