Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
21-Nov-2025

मिस यूनिवर्स 2025 मेक्सिको की फातिमा बोश बनीं विनर मेक्सिको की फातिमा बोश फर्नांडेज ने मिस यूनिवर्स 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया। 25 वर्षीय फातिमा ने फाइनल राउंड में थाइलैंड की प्रवीनार सिंह फिलीपींस की आतिसा मनालो वेनेजुएला की स्टेफनी अबसाली और आइवरी कोस्ट की ओलिविया यासे को पछाड़ते हुए जीत दर्ज की। भारत की प्रतिनिधि मणिका विश्वकर्मा टॉप-30 तक पहुंचीं लेकिन टॉप-12 में जगह नहीं बना सकीं। फातिमा को मिस यूनिवर्स 2024 विक्टोरिया थेलविग ने क्राउन पहनाया। स्मृति मंधाना–पलाश मुछाल शादी से पहले डांस वीडियो वायरल भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोज़र पलाश मुछाल की शादी की तैयारियां जोरों पर हैं। इसी बीच स्मृति का सगाई कन्फर्म करने वाला एक मजेदार डांस वीडियो सामने आया है जिसे उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। वीडियो में उनके साथ जेमिमा रोड्रिग्स राधा यादव श्रेयंका पाटिल और अरुंधति रेड्डी भी दिख रही हैं। सभी ने मिलकर फिल्म लगे रहो मुन्ना भाई के गाने “समझो हो ही गया” पर एक छोटा कोरियोग्राफ्ड डांस किया। क्लिप के अंत में स्मृति ने कैमरे को अपनी इंगेजमेंट रिंग दिखाकर सगाई की घोषणा पक्की कर दी। शादी से पहले PM मोदी का पत्र ‘कवर ड्राइव और सिम्फनी की सुंदर पार्टनरशिप’ स्मृति मंधाना और पलाश मुछाल 23 नवंबर को शादी करने वाले हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कपल को एक खास चिट्ठी भेजकर शुभकामनाएं दीं। पीएम मोदी ने poetic अंदाज में लिखा “स्मृति की कवर ड्राइव की सुंदरता और पलाश की मधुर सिम्फनी एक अद्भुत पार्टनरशिप बनाएगी।” उन्होंने दूल्हे और दुल्हन की टीमों के बीच होने वाले दोस्ताना क्रिकेट मैच का भी जिक्र किया और दोनों परिवारों को शुभकामनाएं दीं। रकुल प्रीत सिंह का खुलासा ‘अजय देवगन से दोस्ती रखना मुश्किल’ फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ में अजय देवगन के साथ नजर आईं एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने हाल ही में बताया कि भले ही वे इंडस्ट्री में नई नहीं हैं लेकिन अजय देवगन के मुकाबले उनका अनुभव बहुत कम है। उन्होंने कहा कि अजय इतने सीनियर और प्रोफेशनल हैं कि उनके साथ दोस्ती जैसा रिलेशन सहजता से बन पाना आसान नहीं। रकुल ने स्वीकार किया कि उनके और अजय के बीच एक वर्किंग रिस्पेक्ट है लेकिन दोस्ती का समीकरण नहीं बन पाता। दीपिका कक्कड़ का खुलासा ‘लिवर कैंसर से जूझ रही हूं लेकिन हार नहीं मानूंगी’ टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपना भावुक अनुभव साझा करते हुए बताया कि उन्हें लिवर कैंसर है। उन्होंने कहा कि सभी रिपोर्ट्स नॉर्मल आने के बावजूद शरीर में हर दिन नई समस्याएं आती हैं कभी थायरॉइड अस्थिर होता है कभी हार्मोनल बदलाव त्वचा रूखी हो जाती है हाथ फटते हैं और कान-गले में दबाव बना रहता है। अपने पति शोएब इब्राहिम के साथ शूट किए वीडियो में दीपिका ने कहा “हमारे पास दो रास्ते हैं डरकर बैठ जाना या डर के बावजूद आगे बढ़ना। मैं आगे बढ़ना चाहती हूं।”