Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
11-Nov-2025

धर्मेंद्र ICU में भर्ती — 72 घंटे क्रिटिकल! हेमा मालिनी बोलीं “मौत की खबरें झूठी हैं शर्मनाक है ये अफवाहें” दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को सांस लेने में तकलीफ के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर पर रखा है और अगले 72 घंटे बेहद क्रिटिकल बताए हैं। इस खबर के बाद पूरा फिल्म जगत चिंतित है। सनी देओल और बॉबी देओल अस्पताल पहुंचे जबकि शाहरुख खान सलमान खान समेत कई सेलेब्स ने धर्मेंद्र का हाल जाना। इस बीच सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र की मौत की झूठी खबरें फैलने लगीं जिस पर पत्नी हेमा मालिनी ने सख्त नाराज़गी जताई। उन्होंने लिखा — “जो हो रहा है वो अक्षम्य है! जिम्मेदार चैनल ऐसे व्यक्ति के बारे में झूठी खबर कैसे फैला सकते हैं जो इलाज का असर दिखा रहा है और ठीक हो रहा है? कृपया परिवार की निजता का सम्मान करें।” वहीं बेटी ईशा देओल ने भी कहा — “पापा की हालत स्थिर है कृपया गलत खबरें न फैलाएं और उनकी सलामती के लिए दुआ करें।” 🙏 फैंस सोशल मीडिया पर लगातार #PrayForDharmendra ट्रेंड कर रहे हैं और दुआ कर रहे हैं कि बॉलीवुड का यह ही-मैन जल्द स्वस्थ होकर घर लौटे। 🎉 बोनी कपूर हुए 70 साल के — संघर्ष से चमक तक का सफर फिल्म निर्माता बोनी कपूर आज 70 साल के हो गए हैं। उन्होंने ‘वो सात दिन’ और ‘मिस्टर इंडिया’ जैसी हिट फिल्मों का निर्माण किया लेकिन उनकी यात्रा संघर्ष भरी रही। एक समय ऐसा भी था जब उनका परिवार राज कपूर के गैराज में रहता था। पिता सुरिंदर कपूर की बीमारी के बाद बोनी ने घर की जिम्मेदारी उठाई। कई फ्लॉप फिल्मों के कारण वे करोड़ों के कर्ज में डूबे लेकिन श्रीदेवी से शादी के बाद किस्मत ने करवट ली और उन्होंने फिर से बॉलीवुड में अपनी चमक साबित की। 🏥 प्रेम चोपड़ा अस्पताल में भर्ती — परिवार ने दी हेल्थ अपडेट वयोवृद्ध अभिनेता प्रेम चोपड़ा को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दामाद विकास भल्ला ने बताया “यह सिर्फ एहतियातन भर्ती है घबराने की बात नहीं।” परिवार ने कहा कि वे कुछ ही दिनों में डिस्चार्ज हो जाएंगे। फैंस ने सोशल मीडिया पर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। 🌹 जरीन खान की याद में प्रार्थना सभा — सितारे हुए भावुक दिग्गज अभिनेता संजय खान की दिवंगत पत्नी जरीन खान की याद में मुंबई के JW मैरियट में प्रार्थना सभा रखी गई। श्रद्धांजलि देने पहुंचे सितारों में ऋतिक रोशन रानी मुखर्जी सबा आज़ाद फरदीन खान जैकी श्रॉफ और जोया अख्तर शामिल रहे। एक वीडियो में जायद खान अपने पिता संजय खान को सहारा देकर अंदर ले जाते नजर आए — यह दृश्य फैंस को भावुक कर गया। 💛 इंसानियत की मिसाल — सिंगर काशीनाथ गोल्ड ने लौटाया 10 तोले का कड़ा पंजाबी सिंगर काशीनाथ गोल्ड ने लुधियाना में एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान इंसानियत की मिसाल पेश की। एक शख्स ने उन्हें 10 तोले सोने का कड़ा भेंट किया लेकिन उन्होंने विनम्रता से लौटा दिया। काशीनाथ ने कहा — “अगर मैं इसे ले लूं तो गुरुओं की दी शिक्षा खत्म हो जाएगी। इससे प्यार हो गया तो मेरी इबादत खत्म हो जाएगी।” उनके इस कदम की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है।