Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
06-Nov-2025

इमरान हाशमी बोले—राघव ने बिना रिहर्सल चौंकाया फिल्म *‘हक’* के प्रमोशन के दौरान इमरान हाशमी ने बताया कि राघव जुयाल ने फिल्म *‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’* में बिना रिहर्सल बेहतरीन परफॉर्मेंस दी जिसने उन्हें प्रभावित किया। इमरान ने कहा कि अगर वे एक्टर नहीं होते तो वीएफएक्स या बिजनेस में करियर बनाते। सीरियल किसर’ से स्टार बने इमरान हाशमी** इमरान हाशमी ने अपने करियर की शुरुआत 2001 में *‘ये जिंदगी का सफर’* से की थी लेकिन उन्हें फिल्म से निकाल दिया गया। इसके दो साल बाद उन्होंने *‘फुटपाथ’* से डेब्यू किया और *‘मर्डर’* से पहचान बनाई। ‘सीरियल किसर’ का टैग मिलने के बावजूद इमरान ने मेहनत और अनोखे अंदाज से बॉलीवुड में अपनी मजबूत जगह बनाई। रामकथा में मासूम शर्मा और पुलिस में टकराव सहारनपुर की रामकथा में हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा और यूपी पुलिस के बीच बहस का वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो में पुलिस उनके रिश्तेदार को मंच से नीचे उतारते और खींचते हुए नजर आ रही है। इसके बाद मासूम शर्मा पुलिस से भिड़ गए। बताया जा रहा है कि मामला रिजर्व सीट पर बैठने को लेकर हुआ था हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है। बिग बॉस 19 में बढ़ा विवाद फरहाना ने लिया लीगल एक्शन टीवी शो *बिग बॉस 19* में झगड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं। फरहाना भट्ट और अमाल मलिक के बीच विवाद के बाद अमाल की आंटी ने फरहाना को ‘आतंकवादी’ कह दिया। इसके बाद फरहाना की टीम ने इस बयान पर लीगल एक्शन लिया है और मानहानि का नोटिस जारी किया है कहा—“सार्वजनिक रूप से किए गए अपमानजनक बयान को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”