Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
30-Oct-2025

मेरे सम्मान की लड़ाई पीछे नहीं हटूंगी... बीजेपी सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत सोमवार को मानहानि मामले में बठिंडा की अदालत में पेश हुईं। कोर्ट के सामने उन्होंने माफी मांगते हुए कहा कि उन्हें हुई गलतफहमी पर पछतावा है। अदालत ने उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया। अब इस मामले की अगली सुनवाई 24 नवंबर को होगी। यह पल 78 वर्षीय किसान मोहिंदर कौर के लिए एक भावनात्मक जीत जैसा था हम इस माफी को स्वीकार नहीं करेंगे उनके वकील रघुबीर सिंह बेहनीवाल कहते हैं हम इस माफी को स्वीकार नहीं करेंगे। यह मुकदमा अंत तक लड़ा जाएगा। नस्लभेद का शिकार हुए दिलजीत दोसांझ दिलजीत दोसांझ को ऑस्ट्रेलिया टूर के दौरान नस्लभेद का सामना करना पड़ा। उनके ऑस्ट्रेलिया पहुंचने की खबर सुनकर लोगों ने कहा कि नया ऊबर ड्राइवर आ गया है। कुछ लोग ने इसके अलावा भी कई आपत्तिजनक कमेंट्स किए। अब दिलजीत ने इसका खुलासा करते हुए कहा है कि उन्हें इन सब बातों से अब गुस्सा नहीं आता है। बैटल ऑफ गलवान में हुई अमिताभ बच्चन की एंट्री सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म में अमिताभ बच्चन के होने की खबरें हैं। दरअसल हाल ही में एक तस्वीर सामने आई है जिसमें अमिताभ बच्चन फिल्म के डायरेक्टर अपूर्वा लखिया के साथ फिल्म बैटल ऑफ गलवान के सेट पर नजर आए हैं। डायरेक्टर अपूर्व लखिया ने हाल ही में अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से अमिताभ बच्चन के साथ एक तस्वीर शेयर कर लिखा है सोचिए वो मुझे क्या कह रहे हैं। अभिषेक बच्चन का अवॉर्ड्स खरीदने के आरोप पर जवाब फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ के लिए हाल ही में फिल्मफेयर अवॉर्ड जीतने वाले अभिषेक बच्चन एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह है उनका बेबाक जवाब। सोशल मीडिया पर एक फिल्म पत्रकार ने उन पर आरोप लगाया कि वे “खरीदे हुए अवॉर्ड्स” और “एग्रेसिव पीआर” के दम पर आज भी प्रासंगिक बने हुए हैं।