1. ‘मेरे भाई को ले लो’ — रजत बेदी की बहन का भंसाली से इमोशनल रिक्वेस्ट फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म ‘लव एंड वॉर’ की शूटिंग जोरों पर है जिसमें रणबीर कपूर आलिया भट्ट और विक्की कौशल मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसी बीच अभिनेता रजत बेदी ने अपनी बहन इला बेदी दत्ता और भंसाली से जुड़ा एक भावुक किस्सा साझा किया। रजत ने बताया कि उनकी बहन जो फिल्म की को-राइटर हैं ने भंसाली से हाथ जोड़कर कहा— ‘मेरे भाई को ले लो’। रजत ने कहा कि उनकी बहन हमेशा उन्हें हर प्रोजेक्ट में मौका दिलाने की कोशिश करती हैं लेकिन इंडस्ट्री में जगह बनाना अब भी चुनौतीपूर्ण है। 2. बिग बॉस 19 में बसीर और नेहल की बढ़ती नजदीकियां बनीं चर्चा का विषय बिग बॉस 19 के घर में इस बार बसीर अली और नेहल चुड़ासामा के बीच की नजदीकियां सुर्खियों में हैं। दर्शक इसे शो का नया लव एंगल मान रहे हैं। हालांकि बसीर की मां अफशां खान ने कहा है कि दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं और यह सब नेहल के गेम प्लान का हिस्सा है। उन्होंने बताया कि बसीर और नेहल बाहर की दुनिया में पहले से ही जिम फ्रेंड हैं। उनकी इस टिप्पणी के बाद अफशां खान खुद सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। 3. बेटी के साथ महिला विश्वकप देखने पहुंचे अपारशक्ति खुराना एक्टर अपारशक्ति खुराना ने अपनी बेटी आरज़ोई के साथ महिला विश्वकप मैच का लुत्फ उठाया। वे नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में भारत बनाम न्यूज़ीलैंड मैच देखने पहुंचे जहां भारत ने 53 रनों से जीत हासिल की। आरज़ोई की टी-शर्ट पर ‘जेम्मी दीदी’ लिखा था जो भारतीय क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिग्स के नाम पर था। अपारशक्ति ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा— “आरज़ोई का पहला लाइव मैच जेम्मी दीदी की फैन!” जेमिमा ने भी पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा “वह बहुत प्यारी है जेम्मी दीदी उससे मिलने के लिए बेताब हैं।” 4. परेश रावल ने ठुकराया ‘दृश्यम 3’ का रोल सीनियर एक्टर परेश रावल ने खुलासा किया है कि उन्हें अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम 3’ में रोल ऑफर हुआ था लेकिन उन्होंने मना कर दिया। परेश ने कहा कि हालांकि स्क्रिप्ट बेहतरीन थी लेकिन जो किरदार उन्हें दिया गया था वह उनके मुताबिक नहीं था। उन्होंने कहा— “स्क्रिप्ट अच्छी थी पर रोल में वो मजा नहीं था जो मुझे एक्टिंग के लिए चाहिए।” 5. पंजाब में फ्रीस्टाइल रैप का नया ट्रेंड — ‘फोन क्यों नीं चुक्कण डेया’ वायरल पंजाब के युवाओं में अब फ्रीस्टाइल रैप यानी साइफर का जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है। बटाला के ‘बटाला साइफर ग्रुप’ का गीत ‘मामा फोन क्यों नीं चुक्कण डेया’ सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है और इसे लाखों व्यूज मिल चुके हैं। मोगा के रैपर परमजीत उर्फ परम के गाने ‘दैट गर्ल’ के बाद साइफर कल्चर पंजाब के हर शहर तक फैल चुका है। बता दें कि साइफर की शुरुआत न्यूयॉर्क से हुई थी और भारत में इसका चलन 2010 के बाद शुरू हुआ। प्रसिद्ध रैपर रफ्तार भी साइफर से ही उभरकर फेमस हुए थे।