Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
17-Oct-2025

सोनाक्षी सिन्हा ने तोड़ी प्रेग्नेंसी अफवाहों पर चुप्पी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों पर मजेदार अंदाज में जवाब दिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा—“मानव इतिहास में सबसे लंबी प्रेग्नेंसी का वर्ल्ड रिकॉर्ड मेरे नाम है—16 महीने पूरे हो गए!” सोनाक्षी ने यह तंज उन अफवाहों पर कसा जो उनके एक वीडियो के बाद चलीं जिसमें वे पेट पर हाथ रखकर पोज दे रही थीं। उन्होंने फैन्स से कहा—“इस दिवाली बस चमकते रहिए।” 2️⃣ बिग बॉस 19 में अमाल मलिक का गुस्सा फूटा बिग बॉस 19 के ताजा एपिसोड में अमाल मलिक ने फरहाना भट्ट पर जमकर गुस्सा निकाला। फरहाना ने नीलम का लेटर फाड़ दिया जिससे अमाल भड़क उठे। उन्होंने फरहाना और उनकी मां को “बी-ग्रेड” कहा और गुस्से में प्लेट फेंक दी। यह विवाद कैप्टनशिप टास्क के दौरान हुआ जिसमें कंटेस्टेंट्स को भावनाओं और रणनीति के बीच फैसला लेना था। 3️⃣ कपिल शर्मा के कैफे पर तीसरी बार फायरिंग कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैप्स कैफे पर एक बार फिर फायरिंग हुई है। यह तीसरा हमला है जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े गोल्डी ढिल्लों और कुलवीर सिद्धू नेपाली ने ली है। धमकी में कहा गया—“गोली कहीं से भी आ सकती है।” पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 4️⃣ सारा अली खान ने किए रुद्रनाथ बाबा के दर्शन बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने उत्तराखंड में 20 किलोमीटर पैदल चलकर बाबा रुद्रनाथ के दर्शन किए। उन्होंने गोपेश्वर के गंगोल गांव से यात्रा शुरू की और पथरीले रास्तों से गुजरते हुए दोपहर 2 बजे मंदिर पहुंचीं। ग्रामीणों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। बता दें कि रुद्रनाथ धाम के कपाट 17 अक्टूबर को बंद हो जाएंगे। 5️⃣ एल्विश यादव और राहुल फाजिलपुरिया के खिलाफ चार्जशीट दाखिल ईडी ने यूट्यूबर एल्विश यादव और सिंगर राहुल फाजिलपुरिया के खिलाफ मनी लान्ड्रिंग केस में चार्जशीट दाखिल की है। उन पर सांपों और विदेशी मॉडल्स के साथ वीडियो शूट कर वाइल्ड लाइफ एक्ट तोड़ने का आरोप है। ईडी के अनुसार जांच में मनी लान्ड्रिंग के सबूत मिले हैं। यह मामला मेनका गांधी की संस्था “पीपुल्स फॉर एनिमल्स” की शिकायत पर दर्ज हुआ था।