ट्रेंडिंग
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी के प्रदर्शन पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली में जवाब दिया है। उन्होंने मीडिया से कहा कि जीतू सोयाबीन की बात कर रहे थे और गेहूं का बोरा लेकर आ गए। गौरतलब है कि बुधवार को पटवारी ने भोपाल में प्रदर्शन किया था। वे और कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक किसानों को साथ लेकर चौहान के बंगले पहुंच गए। जहां उन्होंने भावांतर के स्थान पर भाव (MSP) देने पर चर्चा की थी। मामलों में पटवारी-नायक सहित 25 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है।