यात्री प्रतीक्षालय में प्रथम तल से गिरकर चालक की मौत मालखाना में चोरी मामले में दो आरोपी और गिरफ्तार धनतेरस के लिए गुलजार हुआ बाजार 18 को मनाया जाएगा धनतेरस पर्व बस स्टैण्ड स्थित पुराने राज्य परिवहन यात्री प्रतीक्षालय में गुरुवार देर रात बस चालक की गिरकर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार भोपाल निवासी 45 वर्षीय जफर खान सूत्र सेवा बस के चालक थे। वे अपने साथी परिचालक सचिन राजपूत के साथ प्रतीक्षालय के प्रथम तल पर विश्राम कर रहे थे। देर रात करीब 2.30 बजे सचिन की नींद खुली तो जफर नीचे गिरा हुआ मिला। गंभीर रूप से घायल जफर को डायल 112 की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया जहां हालत नाजुक होने पर गोंदिया रिफर किया गया। रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए रखवाया है। घटना की जानकारी सूत्र सेवा प्रबंधन और परिजनों को दी गई। कोतवाली मालखाना चोरी मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अब तक इस प्रकरण में चार गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। पुलिस ने चारों आरोपियों को शुक्रवार को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया। इससे पहले मालखाना प्रभारी प्रधान आरक्षक राजीव पंद्रे को गिरफ्तार किया गया था। उसके बयान के आधार पर सिवनी के जुआ संचालक विकास श्रीवास्तव उर्फ लाला और बालाघाट के दो अन्य लोगों को पकड़ा गया। जांच में सामने आया कि राजीव पंद्रे ने मई 2024 से अक्टूबर 2025 तक 33 अपराधों में जब्त 55 लाख 13 हजार 100 रुपए खर्च कर दिए और लाखों के जेवरात भी गायब किए। पुलिस ने उससे 40 लाख रुपए और गिरवी रखे 140 ग्राम सोने के जेवर जब्त किए हैं। त्यौहार को लेकर व्यापारी वर्ग भी पूरी तरह से तैयार हैं 18 अक्टूबर को धनतेरस मनाया जाएगा। इसी के साथ ही दीपोत्सव पर्व की शुरुआत भी हो जाएगी जीएसटी की नई दरें लागू होने के कारण बाजारों में इस बार रौनक कुछ ज्यादा ही दिखाई दे रही है। जरूरत के हर सामान में जीएसटी में कमी के कारण दाम में कमी आई है। इलेक्ट्रॉनिक आइटम से लेकर बाइक और कार की खरीदारी पर जीएसटी में 10 प्रतिशत की कमी आने के कारण उनके दाम भी कम हुए है। वहीं सोना और चांदी की कीमतों में उछाल के कारण लोगों का रुझान इनकी ओर कम ही नजर आ रहा है। लोग तांबा पीतल और कांसा के बर्तन की खरीदारी की डिमांड कर रहे हैं। जिसे देखते हुए बर्तन दुकानदारों ने भी व्यापक तैयारी कर रखी है जिले की जनपद पंचायत परसवाड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत लीलामेटा के सरपंच बुधराम टेकाम उपसरपंच व पंचों ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर पंचायत सचिव के बार-बार स्थानांतरण पर नाराजगी जताई। उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर वर्तमान सचिव को यथावत रखने की मांग की। सरपंच ने बताया कि उनके तीन साल के कार्यकाल में अब तक पांच सचिव बदले जा चुके हैं जिससे पंचायत के विकास कार्यों पर असर पड़ा है। लगातार हो रहे स्थानांतरण से जनप्रतिनिधि और ग्रामीण दोनों असंतुष्ट हैं। सरपंच ने चेतावनी दी कि यदि सचिव का बार-बार तबादला जारी रहा तो मजबूरन उन्हें पंचायत का कार्य बंद करना पड़ेगा। . जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत कोहकाडीबर के ग्रामीणों ने सांसद निधि द्वारा बनी सी.सी रोड की जांच किये जाने की मांग को लेकर शुक्रवार को कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया है। ज्ञापन देने पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि गांव में सांसद निधि व विधायक निधि से सीसी रोड का निर्माण किया गया है। लेकिन सडक़ निर्माण में अनियमितता कर घटिया स्तर का कार्य किया गया है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा सरपंच द्वारा मनमानी कर अपने खेत से लगी सीसी रोड की साइड सोल्डर को तोड़ दिया गया है। जिससे रोड क्षतिग्रस्त हो गई है। उन्होंने कलेक्टर से इस मामले की जांच कर उचित कार्यवाही किये जाने की मांग की है। जिले के लामता थाना क्षेत्र के ग्राम परतापुर में 29 वर्षीय युवक कमलेश मर्शकोंले की मौत नाले में डूबने से हो गई। मृतक के पिता भारत मर्शकोंले ने बताया कि कमलेश शाम को परतापुर गया था और रातभर घर नहीं लौटा। सुबह शौच के लिए जाने पर वह उल्टियां नाले में मुंह के बल पड़ा मिला। सूचना पर ग्रामीण और सरपंच मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी गई। लामता पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की शव पंचनामा तैयार किया और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा।