Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
17-Oct-2025

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अपने प्रवक्ताओं को मीडिया प्रभारी का दायित्व सौंपा है। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं कम्युनिकेशन प्रमुख अभय तिवारी द्वारा जारी पत्र में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी जी के निर्देशन एवं मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक जी की सहमति से प्रदेश कांग्रेस के 44 प्रवक्ताओं को विभिन्न जिलों का जिला मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है। नियुक्त किए गए सभी जिला मीडिया प्रभारी अपने-अपने जिलों में कांग्रेस पार्टी की नीतियों कार्यक्रमों एवं जनहित की बातों को प्रभावी रूप से प्रसारित करेंगे तथा संगठन की मीडिया गतिविधियों का समन्वय क्रियान्वयन एवं नियंत्रण करेंगे। कांग्रेस का कहना है कि यह नियुक्ति पार्टी की संगठनात्मक क्षमता को मज़बूती प्रदान करेगी तथा जिला स्तर पर मीडिया प्रबंधन और संचार व्यवस्था को और अधिक सशक्त बनाएगी । सभी जिला मीडिया प्रभारी अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठा समर्पण और संगठन की भावना के साथ करेंगे