सेंसेक्स 600 अंक चढ़कर 84100 के पार निफ्टी में भी उछाल हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 600 अंक चढ़कर 84100 के स्तर पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 170 अंक की तेजी के साथ 25750 पर पहुंच गया है। सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में तेजी और 12 में गिरावट दर्ज हुई। एशियन पेंट्स महिंद्रा एंड महिंद्रा और भारती एयरटेल के शेयरों में 1% से अधिक की बढ़त रही। NSE के ऑटो और फार्मा सेक्टर में खरीदारी का रुझान देखने को मिल रहा है। 2. दिवाली से पहले IRCTC वेबसाइट और ऐप डाउन यात्रियों को परेशानी दिवाली यात्रा सीजन शुरू होने से पहले हजारों यात्री रेलवे टिकट बुक नहीं कर पा रहे हैं। आज सुबह 9 बजे से IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल ऐप तकनीकी खराबी के कारण काम नहीं कर रहे। यात्रियों को टिकट बुकिंग सहित अन्य सेवाओं में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। IRCTC अधिकारियों ने बताया कि यह समस्या तकनीकी कारणों से उत्पन्न हुई है और इंजीनियरिंग टीम इसे ठीक करने में जुटी है। 3. रैपिडो ने होटल और ट्रैवल बुकिंग सर्विस शुरू की राइडशेयरिंग प्लेटफॉर्म रैपिडो ने अब होटल फ्लाइट ट्रेन और बस टिकट बुकिंग की सुविधा भी शुरू की है। इसके लिए कंपनी ने गोआईबीबो रेडबस और कन्फर्म टिकट जैसी ट्रैवल कंपनियों के साथ पार्टनरशिप की है। अब रैपिडो ऐप पर सीधे यात्रा से जुड़ी सभी सेवाएं मिलेंगी। कंपनी ने बताया कि यह कदम भारत के तेजी से बढ़ते ₹5.8 लाख करोड़ के ऑनलाइन ट्रैवल मार्केट में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के उद्देश्य से उठाया गया है। रैपिडो के फिलहाल 400 शहरों में 5 करोड़ यूजर्स हैं जिन्हें वह 10 करोड़ तक पहुंचाना चाहती है। 4. विप्रो को दूसरी तिमाही में ₹3246 करोड़ का मुनाफा आईटी कंपनी विप्रो ने जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 1.2% बढ़कर ₹3246 करोड़ पर पहुंच गया है। रेवेन्यू भी 2% की वृद्धि के साथ ₹22697 करोड़ रहा। हालांकि कंपनी का शेयर इस साल 15% गिरा है। विप्रो का कहना है कि आने वाले महीनों में ऑटोमेशन और डिजिटल सर्विसेज पर फोकस बढ़ाकर ग्रोथ को मजबूत किया जाएगा। 5. इंफोसिस का मुनाफा 13.2% बढ़कर ₹7364 करोड़ इंफोसिस ने जुलाई-सितंबर तिमाही में ₹7364 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 13.2% अधिक है। कंपनी का रेवेन्यू 8.6% बढ़कर ₹44490 करोड़ पर पहुंच गया। इंफोसिस ने शेयरधारकों को ₹23 प्रति शेयर इंटरिम डिविडेंड देने की घोषणा की है। रिकॉर्ड डेट 27 अक्टूबर तय की गई है और पेआउट 7 नवंबर को होगा। कंपनी ने 8000 नई भर्तियों की भी घोषणा की है जबकि 18000 करोड़ रुपए के शेयर बायबैक की योजना पर भी काम जारी है।