Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
17-Oct-2025

मंत्री के फॉलोअप वाहन ने ई-रिक्शा को उड़ाया डॉक्टर बोले एक पैर काटना पड़ेगा। पांच लाख कर्मचारियों की पदोन्नति पर बड़ी बैठक आज मंत्री के फॉलोअप वाहन ने ई-रिक्शा को उड़ाया छतरपुर में राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार के काफिले में चल रहे फॉलोअप वाहन ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। ई-रिक्शा चालक समेत 7 लोग घायल हो गए। एक बुजुर्ग के पैरों में गंभीर चोट आई है। ग्वालियर के अस्पताल में उनकी सर्जरी हुई है। डॉक्टर का कहना है कि एक पैर काटना पड़ेगा। हादसा गुरुवार शाम लवकुश नगर थाना इलाके के बसंतपुर तिराहे के पास हुआ। पांच लाख कर्मचारियों की पदोन्नति पर बड़ी बैठक आज मध्यप्रदेश में करीब पांच लाख कर्मचारियों की पदोन्नति के लंबे समय से अटके मामलों पर अब तेजी आने की उम्मीद है। इसी सिलसिले में मुख्य सचिव अनुराग जैन ने आज मंत्रालय में सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव प्रमुख सचिव सचिव और विभागाध्यक्षों की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। यह बैठक जबलपुर हाईकोर्ट के गुरुवार को दिए गए निर्देशों के आधार पर बुलाई गई है। कोर्ट ने कहा था कि विभागवार आडिट रिपोर्ट मिलने के बाद ही पदोन्नति से संबंधित कोई निर्णय लिया जा सकता है। आडिट रिपोर्ट के बिना डीपीसी (विभागीय पदोन्नति समिति) की अनुमति नहीं दी जाएगी। माइनिंग रैंकिंग में एमपी देश में टॉप राज्यों में मध्यप्रदेश को केंद्रीय खनन मंत्रालय द्वारा खनन क्षेत्र में राज्य स्तर पर सुधारों को प्रोत्साहित करने के लिए जारी किए गए राज्य खनन तत्परता सूचकांक और राज्य रैंकिंग में पहला स्थान मिला है। सूचकांक जारी करने की घोषणा केन्द्रीय बजट 2025-26 में की गई थी। इसके बाद ए बी और सी तीन कैटेगरी बनाकर रैंकिंग जारी की गई है। इसमें नीलामी खनन पट्टों का शीघ्र संचालन अन्वेषण और सतत खनन जैसे प्रमुख मानकों के आधार पर राज्य रैंकिंग निर्धारित की गई है। रिटायर्ड आबकारी अधिकारी के लॉकर दिवाली बाद खुलेंगे इंदौर के रिटायर्ड आबकारी अधिकारी धर्मेंद्र सिंह भदौरिया के यहां पड़े लोकायुक्त छापे में काली कमाई की राशि 20 करोड़ रुपए से ज्यादा की हो गई है। वहीं लोकायुक्त पुलिस अब दिवाली बाद भदौरिया के लॉकर खोलेगी। अभी लोकायुक्त में भदौरिया के सभी लॉकर और बैंक खाते फ्रिज करा दिए हैं। महाकाल मंदिर में मिलेंगे स्वास्थ्यवर्धक रागी के लड्डू ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर देश का पहला मंदिर रहेगा जहां पर श्रीअन्नम् रागी लड्डू प्रसाद मिलेंगे। दीपावली पर श्री महाकालेश्वर को भोग लगाकर इसकी शुरुआत की जाएगी। रागी के लड्डू में ड्रायफ्रूट मिलाकर महाकाल मंदिर से ही बेचा जाएगा। खास बात ये कि मंदिर समिति लड्डुओं को नो प्रॉफिट-नो लॉस में बेंचेगी। इस बार 121% बारिश अनुमान से 15% ज्यादा इस बार मध्यप्रदेश में मानसून की हैप्पी एंडिंग रही। कुल 3 महीने 28 दिन मानसून बरसा और 10 साल में तीसरी बार सबसे ज्यादा पानी गिरा। वहीं भोपाल ग्वालियर समेत 30 जिले ऐसे रहे जहां बहुत ज्यादा बारिश दर्ज की गई। ओवरऑल सबसे ज्यादा बारिश वाला जिला गुना है। जहां पूरे सीजन 65.7 इंच पानी गिर गया जबकि श्योपुर में औसत के मुकाबले 216.3% बारिश हुई। एक्सपर्ट की माने तो अच्छी बारिश होने से न सिर्फ पेयजल बल्कि सिंचाई के लिए भी भरपूर पानी है। भू-जल स्तर भी बढ़ा रहेगा। हालांकि शाजापुर ऐसा जिला है जहां सबसे कम 28.9 इंच (81.1%) ही बारिश हुई है।