Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
17-Oct-2025

यूपी मॉब लिंचिंग; राहुल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की पंजाब के गिरफ्तार DIG की पहली फोटो सामने आई राहुल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की राहुल गांधी ने रायबरेली मॉब लिंचिंग में मारे गए दलित हरिओम वाल्मीकि के परिवार से शुक्रवार को फतेहपुर में मुलाकात की। उन्होंने 25 मिनट तक पिता भाई और बहन से बातचीत की। बाहर निकलने पर उन्होंने कहा- इस सरकार में दलित उत्पीड़न सबसे अधिक हो रहा है। NCRB की ताजा रिपोर्ट में भी दलित उत्पीड़न के मामले में यूपी नंबर वन है। राहुल के पहुंचने से करीब एक घंटे पहले हरिओम के भाई शिवम ने परिवार के साथ वीडियो जारी कर कहा था- राहुल गांधी राजनीति करने न आएं। हम सरकार से संतुष्ट हैं। कांग्रेस ने इस भाजपा की दबाव की साजिश बताया। पंजाब के गिरफ्तार DIG की पहली फोटो सामने आई पंजाब पुलिस के रोपड़ रेंज के DIG हरचरण सिंह भुल्लर और बिचौलियों को आज चंडीगढ़ स्थित CBI कोर्ट में पेश किया जाएगा। यहां CBI दोनों का रिमांड मांगेगी। CBI ने गुरुवार दोपहर को DIG हरचरण सिंह भुल्लर को रिश्वत केस में गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद उनकी पहली तस्वीर सामने आई। जब सीबीआई उन्हें चंडीगढ़ के सेक्टर-16 अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए लेकर पहुंची तो वे पैंट और शर्ट पहने हुए थे और हाथ में घड़ी थी। DIG ने बिचौलिए के जरिए फतेहगढ़ साहिब में मंडी गोबिंदगढ़ के स्क्रैप कारोबारी से 8 लाख की रिश्वत मांगी थी। दुर्गापुर गैंगरेप केस- पीड़ित एक आरोपी की गर्लफ्रेंड पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में MBBS स्टूडेंट से गैंगरेप केस में पुलिस ने गुरुवार को बताया कि गिरफ्तार 6 आरोपियों में से एक पीड़ित का बॉयफ्रेंड है। दोनों रिलेशन में थे 10 अक्टूबर को जब स्टूडेंट के साथ रेप हुआ तो वह बॉयफ्रेंड के साथ ही कॉलेज कैंपस से बाहर गई थी। एक अधिकारी ने बताया कि जिस आरोपी को सबसे आखिरी में अरेस्ट किया गया। वह पीड़ित का क्लासमेट है और वे घटना वाली रात डेट पर बाहर गए थे। दोनों के रिलेशनशिप का खुलासा उनकी वॉट्सएप चैट से भी हुआ। वीडियो कॉल के जरिए महिला की डिलीवरी कराई मुंबई में गुरुवार को एक रेलवे स्टेशन पर एक युवक ने वीडियो कॉल के जरिए महिला की डिलीवरी कराई। 27 साल के इस शख्स का नाम विकास बेद्रे हैं जो पेशे से वीडियो कैमरामैन है। विकास ने महिला की स्थिति को देखते गायनेकोलॉजिस्ट को फोन किया। इससे पहले बच्चा आधा बाहर आ चुका था। विकास ने वीडियो कॉल पर डॉक्टर से डिलीवरी के निर्देश लिए। विकास ने चायवाले से कैंची लेकर गर्भनाल काटी और डिलीवरी कराई। बच्चा और मां दोनों सुरक्षित हैं। दिल्ली कॉलेज केस- पीड़ित के दोस्त पर शक दिल्ली की साउथ एशियन यूनिवर्सिटी (SAU) में 18 साल की स्टूडेंट से गैंगरेप की कोशिश मामले में पुलिस को उसके दोस्त पर भी शक है। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि जिस मेल आईडी से पीड़ित को अश्लील मैसेज भेजे गए उसका एक्सेस दोस्त के पास भी था।दरअसल पीड़ित को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आर्यन यश नाम की ईमेल आईडी से अश्लील और धमकी भरे मैसेज आ रहे थे। पुलिस ने जांच में पाया कि इस ईमेल का एक्सेस कई डिवाइस पर है जिनमें से एक पीड़ित के दोस्त का फोन है। विमेंस वर्ल्ड कप में आज SA vs SL विमेंस वनडे वर्ल्ड कप का 18वां लीग स्टेज मुकाबला आज साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में दोपहर 3:00 बजे से शुरू होगा। टॉस हर मुकाबले की तरह दोपहर 2.30 बजे होना है। रूसी तेल खरीदी पर ट्रम्प का दावा खारिज भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने गुरुवार को कहा कि बुधवार को पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रम्प की कोई बातचीत नहीं हुई थी।दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने दावा किया था कि बुधवार को पीएम मोदी ने उनसे कहा है कि भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा। भारत के रूस से तेल खरीदने से मुझे खुशी नहीं थी। अब हमें चीन से भी यही करवाना होगा।ट्रम्प ने अगस्त 2025 में भारत पर रूस से तेल खरीदने की वजह से 25% एक्स्ट्रा टैरिफ लगाया है। इस तरह अमेरिका अब तक भारत पर कुल टैरिफ 50% लगा चुका है। ट्रम्प और पुतिन की फोन पर 2 घंटे बातचीत अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरुवार को बताया कि उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की। यह बातचीत करीब 2 घंटे तक चली। दरअसल यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की अमेरिकी दौरे पर जा रहे हैं जहां वे ज्यादा सैन्य मदद मांग सकते हैं।ट्रम्प ने अपनी ट्रुथ सोशल पोस्ट में लिखा- पुतिन के साथ बातचीत बहुत बढ़िया थी। उन्होंने मुझे और अमेरिका को मिडिल ईस्ट में शांति लाने की बधाई दी।पुतिन ने कहा कि यह बहुत पुराना सपना था। ट्रम्प को लगता है कि मिडिल ईस्ट की कामयाबी रूस-यूक्रेन युद्ध को रोकने में मदद करेगी।