भारत बंदूक तानकर डील नहीं करता सुसाइड नोट सांसद और 2 पर्सनल असिस्टेंट का भी जिक्र महाराष्ट्र के सातारा में फलटन के होटल में सुसाइड करने वाली डॉक्टर का सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें एक सांसद और उसके दो निजी सहायकों का जिक्र है।आरोप है कि ये लोग लगातार उस पर आरोपियों के फर्जी फिटनेस सर्टिफिकेट जारी करने का दबाव बना रहे थे। मना करने पर सांसद ने फोन पर उससे बात भी की थी।23 अक्टूबर को डॉक्टर ने सुसाइड किया था। उसकी हथेली पर सब-इंस्पेक्टर गोपाल बदने का नाम लिखा था। आरोप है कि बदने ने पिछले 5 महीने में 4 बार डॉक्टर का रेप किया। पीयूष गोयल बोले-भारत बंदूक तानकर डील नहीं करता कॉमर्स और इंडस्ट्री मिनिस्टर पीयूष गोयल ने भारत और अमेरिका ट्रेड डील को लेकर शुक्रवार को कहा कि भारत जल्दबाजी में सौदे और सिर पर बंदूक रखकर डील नहीं करता है। जर्मनी में बर्लिन डायलॉग में उन्होंने कहा कि भारत यूरोपीय संघ (EU) और अमेरिका समेत देशों और क्षेत्रों के साथ ट्रेड डील पर बातचीत कर रहा है। गोयल ने कहा कि किसी भी ट्रेड डील को लॉन्ग टर्म नजरिए से देखा जाना चाहिए। भारत कभी भी जल्दबाजी में या किसी आवेश में आकर फैसला नहीं करता है। जम्मू-कश्मीर में राज्यसभा की 3 सीटें NC ने जीतीं जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार (24 अक्टूबर) को राज्यसभा की चार सीटों के लिए चुनाव हुए। तीन सीटें नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) ने जीतीं वहीं एक सीट भाजपा ने जीत ली। केंद्र शासित क्षेत्र बनने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बार राज्यसभा चुनाव हुए। भाजपा की जीत कुछ विधायकों की क्रॉस वोटिंग से संभव हुई है। तीन सीटों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार चौधरी मुहम्मद रमजानसज्जाद किचलू और गुरुशरण (शमी) ओबेरॉय जीते हैं। एक सीट भाजपा के सत शर्मा ने जीती है। फोर्ब्स एशिया की 100 स्टार्टअप्स टू वॉच लिस्ट जारी एशिया-प्रशांत के स्टार्टअप इकोसिस्टम में भारत सबसे आगे निकल गया है। 2025 के लिए फोर्ब्स एशिया की 100 स्टार्टअप्स टु वॉच लिस्ट में 16 देशों से उम्मीद जगाने वाले 100 स्टार्टअप्स चुने गए हैं। इनमें 18 स्टार्टअप्स के साथ भारत सबसे आगे है। इसमें ₹8779 करोड़ तक की वैल्यू वाली कंपनी भी शामिल है। यह लिस्ट क्षेत्रीय इनोवेशन की तस्वीर पेश करती है जहां AI डीपटेक और सस्टेनेबल सॉल्यूशंस पर फोकस बढ़ रहा है। भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरा वनडे- हेड के तीन हजार रन पूरे ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मैच सिडनी में खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने लगातार 18वें वनडे मैच में टॉस गंवाया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। टीम ने 9 ओवर में बिना नुकसान के 57 रन बना लिए हैं। कप्तान मिचेल मार्श और ट्रैविस हेड क्रीज पर हैं। हेड और मार्श में पहले विकेट के लिए फिफ्टी पार्टनरशिप हो चुकी है। हेड ने वनडे क्रिकेट में 3 हजार रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने 7वें ओवर की 5वीं बॉल पर सिंगल लिया और यह अचीवमेंट हासिल किया। पाकिस्तान ने अमेरिका को सौंप दिए थे परमाणु हथियार अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA के पूर्व अफसर जॉन किरियाकू ने दावा किया है कि पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने देश के परमाणु हथियारों का नियंत्रण अमेरिका को सौंप दिया था। उन्होंने कहा कि अमेरिका ने मुशर्रफ को लाखों डॉलर की मदद के जरिए खरीद लिया था। किरियाकू ने बताया कि मुशर्रफ के शासनकाल में अमेरिका को पाकिस्तान की सुरक्षा और सैन्य गतिविधियों तक लगभग पूरी पहुंच थी। अफगानिस्तान का पाकिस्तान को पानी देने से इनकार भारत के बाद अब अफगानिस्तान भी पाकिस्तान की ओर जाने वाले पानी को रोकने के लिए डैम बनाने की तैयारी कर रहा है। अफगान सूचना मंत्रालय ने गुरुवार को X पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। सूचना मंत्रालय ने बताया कि तालिबान के सर्वोच्च नेता मावलवी हिबतुल्लाह अखुंदजादा ने कुनार नदी पर जल्द से जल्द बांध बनाने का आदेश दिया है।