Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
06-Nov-2025

यहां लगता है भूतों का मेला जहां आत्माओं को मिलता है मोक्ष! तीन ट्रक आपस मे टकराए ड्राइवर केबिन में फंसा पीडि़त परिवारों को राशि देने कमलनाथ ने सीएम को लिखा पत्र गर्भवती माताओं और शिशुओं की निगरानी गंभीरता से करें — कलेक्टर समर्थन मूल्य पर मक्कागेहूं की खरीदी की मांग की कांग्रेस ने छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव क्षेत्र के तालखमरा जंगल में इन दिनों एक अनोखा मेला लगा है जिसे लोग “भूतों का मेला” कहते हैं।कहते हैं कि यहां आने वाले लोग भूत-प्रेत और बाधाओं से मुक्ति पाने की आस लेकर पहुंचते हैं।हर साल कार्तिक पूर्णिमा के बाद 15 दिनों तक चलने वाला यह मेला वर्षों पुरानी परंपरा है।मेला स्थल पर श्रद्धालु पहले तालाब में स्नान करते हैं फिर मालनमाता मंदिर में पूजा अर्चना के बाद रैय्यत बाबा के पेड़ से बंधकर झाड़-फूंक की प्रक्रिया से गुजरते हैं।इस आयोजन में राज्यभर से हजारों श्रद्धालु शामिल होते हैं जबकि प्रशासन भी सुरक्षा व्यवस्था में जुटा रहता है।मंदिर समिति के सदस्य और स्थानीय प्रशासन का कहना है कि यह आस्था और अंधविश्वास का संगम बना हुआ है। पांढुर्णा थाना क्षेत्र के मोहिघाटी में आज सुबह बड़ा सड़क हादसा हुआ जब तीन ट्रक आपस में टकरा गए। बताया जा रहा है कि भोपाल से रायपुर की ओर प्याज लेकर जा रहा एक ट्रक ढलान पर अनियंत्रित होकर पलट गया जिसके पीछे से आ रहे दो कंटेनर भी उससे जा टकराए।हादसे में ट्रक चालक संतोष सिंह केबिन में फंस गया जिसे स्थानीय लोगों और एंबुलेंस टीम की मदद से बाहर निकाला गया।घायल चालक को सिविल अस्पताल पांढुर्णा में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज जारी है।फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री एवं उप मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जानलेवा कफ सिरप से मृत बच्चों के परिजनों को राज्य सरकार के द्वारा की गई घोषणा के अनुसार आर्थिक मदद अविलंब देने कहा है। मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को लिखे पत्रों में कमलनाथ ने कहा है कि मासूम बच्चों की मौत ने पूरे देश व प्रदेश को व्यथित किया है। इस दर्दनाक घटना के पश्चात राज्य सरकार के द्वारा यह घोषणा की गई थी कि पीडि़त बच्चों के उपचार का सम्पूर्ण खर्च शासन द्वारा वहन किया जाएगा किन्तु अब तक उन्हें उपचार में हुए व्यय की राशि प्राप्त नहीं हुई है।परिजन अपने बच्चों को खोने का दर्द झेल रहे हैं दूसरे बच्चों के इलाज में खर्च हुई राशि के कारण परिवारों को आर्थिक समस्याओं का सामना भी करना पड़ रहा है। कमलनाथ ने कहा है कि उनके े संज्ञान में आया है कि जिला प्रशासन द्वारा इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृति हेतु राज्य शासन को भेजा जा चुका है परंतु अब तक कोई अंतिम निर्णय नहीं हुआ है। कलेक्टर हरेंद्र नारायन ने आज कलेक्टर कार्यालय में स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक ली।बैठक में गर्भवती माताओं और शिशुओं के स्वास्थ्य की गंभीरता से निगरानी करने के निर्देश दिए गए।कलेक्टर ने कहा कि जन्म प्रमाण पत्र 48 घंटे के भीतर जारी किए जाएं ताकि योजनाओं का लाभ समय पर मिल सके।उन्होंने अधिकारियों सेप्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना लाडली लक्ष्मी योजना और पोषण ट्रैकर के कार्यों में पारदर्शिता और गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए।कलेक्टर ने दोनों विभागों से बेहतर आपसी समन्वय और टीम भावना के साथ काम करने को कहा ताकि अधिक से अधिक हितग्राही लाभान्वित हों।बैठक में यह भी तय किया गया कि अब विभागीय समीक्षा हर सप्ताह की जाएगी जिससे योजनाओं की प्रगति पर निरंतर नजर रखी जा सके। ।किसान कांग्रेस के साथ जिला और शहर कांग्रेस ने राष्ट्रपति सहित प्रधानमंत्री केंद्रीय कृषिमंत्री और प्रदेशके मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देते हुए किसानों के हित में निर्णय लेने की मांग की है। गुरुवार को दिए ज्ञापन में कांग्रेस ने मांग की है कि मक्का के साथगेहूं और धान की खरीदी समर्थन मूल्य पर की जाए इसी तरह खाद के लिए पावती की पटवारी से प्रमाणित प्रति की अनिवार्यता को समाप्त किया जाए। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भाजपा सरकार किसान विरोधी सभी निर्णय तत्काल वापस लें ताकि अन्नदाता भाइयों को वास्तविक राहत मिल सके। किसान कांग्रेस के जिलाअध्यक्ष चा्रैधरी पुष्पेंद्र सिंह सहित गंगाप्रसाद तिवारी के साथ अन्य पदाधिकारी और नेताओं ने दस सूत्रीय मांगों का ज्ञापन कलेक्ट्रेट में सौंपा। छिंदवाड़ा में आयोजित खेलो इंडिया अस्मिता किकबॉक्सिंग सिटी लीग का समापन उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ।यह प्रतियोगिता स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया खेल मंत्रालय भारत सरकार और वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन के निर्देशन में आयोजित की गई।कार्यक्रम का समापन जिला भाजपा अध्यक्ष शेषराव यादव के मुख्य आतिथ्य में किया गया।राज्यभर से आई लगभग 150 बालिकाओं ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर दमदार प्रदर्शन किया।इवेंट के संचालन में हनुमान तिवारी ओंकार मोहबे रविन्द्र जायसवाल मेवालाल मंडलोई और रजनी नवरेती का विशेष योगदान रहा।महासचिव आशुतोष दाधीच ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य बालिकाओं में आत्मरक्षा और खेल भावना को बढ़ावा देना था। छिंदवाड़ा में देहात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नागपुर से गांजा लाकर बेचने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए गुलाबरा निवासी प्रकाश उर्फ गुड्डा उइके को रिंग रोड के पास से पकड़ा गया। आरोपी के पास से 500 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि नागपुर निवासी मोहित मोरे गांजा लाकर उसे उपलब्ध कराता था जिसे वह शहर के अलग-अलग इलाकों में बेचता था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपी मोहित मोरे की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं। छिंदवाड़ा जिले के तामिया विकासखंड के धोबीवाड़ा ग्राम में एक अनोखी विदाई देखने को मिली जहां शिक्षक मेघराज पराड़कर को दूल्हे की तरह सजाए गए रथ में विदा किया गया।38 साल 10 महीने तक गांव के प्राथमिक विद्यालय में सेवा देने वाले इस शिक्षक की विदाई में ग्रामवासी छात्र और स्टाफ भावुक हो उठे।गांव में बैंड-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई और हर किसी ने फूलों से शिक्षक को सम्मानित किया।कार्यक्रम का आयोजन जनपद सदस्य हरीश उइके के नेतृत्व में किया गया।विदाई समारोह में जगदीश धुर्वे रविशंकर परतेती ममता उइके सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।गांव के लोगों ने कहा 38 साल तक बच्चों को ज्ञान देने वाले गुरुजी की यह विदाई हमारे लिए यादगार पल बन गई छिंदवाड़ा के युवाओं ने युवक कांग्रेस के प्रदेश संगठन में बड़ी सफलता हासिल की है।छिंदवाड़ा के युवा नेता गोलू पटेल को युवक कांग्रेस का जिला अध्यक्ष निर्विरोध चुना गया है। उनके पक्ष में 896 वोट डाले गए जिससे उनका चयन तय माना जा रहा था। गोलू पटेल की जीत से जिले के युवाओं में उत्साह का माहौल है। वहीं परासिया के सक्रिय युवा नेता इरफान खान ने भी प्रदेश स्तर पर शानदार प्रदर्शन किया है। उन्हें 5058 वोट मिलते हुए प्रदेश महासचिव पद के लिए चुना गया है। इरफान खान लंबे समय से संगठन में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं और युवाओं में उनकी मजबूत पकड़ मानी जाती है। इनर व्हील क्लब की ओर से आयोजित पिंक ढोल फ़ेलोशिप में सदस्यों ने ढोल की थाप पर कार्यक्रम को यादागर बना दिया ।कार्यक्रम में डांस गेम्स के साथ सभी ने दोस्ती सेवा और मित्रता के भाव को जीवंत किया।मीटिंग के बाद हुए मनोरंजक कार्यक्रम में ममता सूर्यवंशी और माही खंडेलवाल को बेस्ट ड्रेसअप जबकि पूजा खंडेलवाल और प्राची चड्ढा को बेस्ट डांस का पुरस्कार मिला। शोभा गोंड और अंजली वोहरा को बेस्ट ड्रेस का खिताब दिया गया।इस मौके पर क्लब अध्यक्ष श्वेता पाटनी घई और सचिव रोहिणी मेनन सहित सभी सदस्य मौजूद रहीं और माहौल को उत्सवमय बना दिया।