Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
06-Nov-2025

1. शेयर बाजार में उछाल — सेंसेक्स 300 अंक चढ़ा आज 6 नवंबर को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 300 अंक बढ़कर **83550** के स्तर पर पहुंच गया जबकि निफ्टी करीब 70 अंक चढ़कर 25600 पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयर हरे निशान में रहे। FMCG ऑटो और IT सेक्टर में मजबूती देखी गई जबकि मेटल शेयरों** में गिरावट रही। वहीं ऑर्कला इंडिया का IPO आज 2.75% प्रीमियम पर ₹750 में लिस्ट हुआ। 2. महाराष्ट्र में आएगा स्टारलिंक इंटरनेट — एलन मस्क की कंपनी से समझौता महाराष्ट्र सरकार ने एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक के साथ लेटर ऑफ इंटेंट (LoI) साइन किया है।मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और स्टारलिंक की वाइस प्रेसिडेंट लॉरेन ड्रेयर की मौजूदगी में हुए इस समझौते के साथ महाराष्ट्र देश का पहला राज्य बन गया है जो सैटेलाइट बेस्ड इंटरनेट सर्विस अपनाने जा रहा है।इससे गांवों सरकारी दफ्तरों और जरूरी ढांचों में हाई-स्पीड इंटरनेट पहुंचेगा। -3. गूगल का ‘सनकैचर’ प्रोजेक्ट —अंतरिक्ष में बनेगा AI डेटा सेंटर टेक्नोलॉजी की दुनिया में गूगल ने एक बड़ा कदम उठाया है। कंपनी अब अंतरिक्ष में AI डेटा सेंटर बनाने जा रही है। इस प्रोजेक्ट को सनकैचर’ नाम दिया गया है। माना जा रहा है कि इससे क्लाउड सर्विस और डेटा प्रोसेसिंग की स्पीड में क्रांतिकारी बदलाव आएगा। 4. बैंक लिमिट बढ़ाने के नाम पर नया फ्रॉड — OTP साझा न करें साइबर ठग अब बैंक अधिकारी बनकर कॉल या मैसेज कर रहे हैं और कहते हैं—“आपकी क्रेडिट लिमिट बढ़ाई जा रही है कृपया OTP बताएं।” जैसे ही आप OTP बताते हैं ठग आपके बैंक अकाउंट या कार्ड को अपने डिवाइस से लिंक कर पैसे निकाल लेते हैं।सावधान रहें बैंक कभी OTP नहीं मांगते। ऐसे कॉल या मैसेज आने पर तुरंत नंबर ब्लॉक करें और बैंक हेल्पलाइन पर शिकायत करें। 5. रूस पर अमेरिकी प्रतिबंधों का असर — भारत घटाएगा तेल खरीद अमेरिका द्वारा 21 नवंबर से रूस की तेल कंपनियों रोसनेफ्ट और लुकोइल पर नए प्रतिबंध लगाने के बाद भारत ने रूसी कच्चे तेल की सीधी खरीद घटाने की तैयारी शुरू कर दी है।रिलायंस एमआरपीएल और एचपीसीएल-मित्तल जैसी रिफाइनरियां प्रतिबंधों के अनुपालन में नवंबर अंत तक आयात कम कर सकती हैं।