मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान को लेकर मतदाताओं से बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है। उन्होंने कहा लोकतंत्र के इस महायज्ञ में अपने मताधिकार का सही से उपयोग कर अधिक से अधिक अपनी आहुति दें।मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि बिहार की जनता इस बार भी विकास को प्राथमिकता देगी। उन्होंने कहा बिहार की जनता विकास चाहती है इसलिए फिर एनडीए सरकार बनाने जा रही है।वही उन्होंने राहुल गांधी पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा की जब बिहार में वोटिंग शुरू हुई है ऐसे में राहुल गांधी हरियाणा चुनाव की बात निकालकर जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं।पिछली बार भी ईवीएम और चुनाव आयोग पर राहुल गांधी द्वारा भ्रम फैलाया गया जिसकी सुप्रीम कोर्ट में धज्जियां उड़ीं थी। डॉ. यादव ने राहुल गांधी को सलाह दी कि वे अपनी गरिमा का ध्यान रखें और ऐसी बातों से बचें