ट्रेंडिंग
राजनांदगांव।छत्तीसगढ़ मे नक्सल मोर्चे पर बड़ी सफलता मिली है। ₹17 लाख की इनामी महिला नक्सली कमला सोड़ी ने खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में पुलिस अधीक्षक के समक्ष आत्मसमर्पण किया। कमला पिछले 14 साल से माओवादी संगठन से जुड़ी थी और एमएमसी — मध्यप्रदेश महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ बॉर्डर जोन में हार्डकोर कैडर के रूप में सक्रिय थी। वह कई बड़े नक्सली हमलों में शामिल रही और तीनों राज्यों की सरकारों ने संयुक्त रूप से 17 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था। सुकमा की रहने वाली कमला ने बताया कि विकास कार्यों सड़क-संचार सुविधाओं और पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर उसने हथियार छोड़े। आत्मसमर्पण पर उसे ₹50 हजार की प्रोत्साहन राशि दी गई है