उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती पर आयोजित दो दिवसीय विशेष विधानसभा सत्र के दूसरे दिन विपक्षी विधायकों ने सरकार को कठघरे में खड़ा किया। विपक्ष ने मूलनिवास स्थायी राजधानी गैरसैंण महिला सुरक्षा स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी बुनियादी व्यवस्थाओं पर सवाल दागे। नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस के विधायक यशपाल आर्य ने कहा कि राज्य निर्माण के 25 वर्ष बीत जाने के बाद भी उत्तराखंड के सामने अनेक चुनौतियाँ बरकरार हैं। उन्होंने कहा कि राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर राज्य के भविष्य का ठोस रोडमैप तैयार करना होगा। यह समय आत्ममंथन का है आत्मप्रशंसा का नहीं। जनता हमसे जवाब चाहती है। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर त्रिवेणी घाट और आसपास के सभी गंगा घाटों पर गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं के भीड़ उमड़ी है। श्रद्धालु जहां मां गंगा में आस्था की पवित्र डुबकी लगाने में लगे हैं। वहीं बाबाओं को दान कर पुण्य भी अर्जित कर रहे हैं। गंगा घाट पर मंदिरों में भी पूजा अर्चना की घंटियां बज रही हैं। सनातन संस्कृति के मुताबिक कार्तिक पूर्णिमा को बेहद ही शुभ दिन माना जाता है। खासतौर पर कार्तिक पूर्णिमा को सबसे मंगलकारी दिन कहा जाता है। क्योंकि इस दिन गंगा स्नान का विशेष पुण्य प्राप्त होता है। संयोग से आज कार्तिक पूर्णिमा के साथ नानक जयंती भी मनाई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रुड़की में दो अस्पतालों पर छापेमारी कर बडी कार्रवाई की टीम ने सुनहरा रोड स्थित कैलाश नर्सिंग होम और माँ जच्चा बच्चा हॉस्पिटल में गंभीर खामियां मिलने पर दोनों के ऑपरेशन थिएटर सील कर दिये l इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम रामनगर स्थित मेट्रो सिटी हॉस्पिटल और मैक्स हेल्थ केयर पहुंची और दोनो के ऑपरेशन थियेटर सील कर दिये l एसीएम ओ हरिद्वार डॉक्टर रमेश कुंवर के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई के दौरान कई अस्पतालों का निरीक्षण किया गया l विभाग को लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ अस्पताल बिना जरूरी दस्तावेजों और लाइसेंस के संचालन कर रहे हैं इन्हीं शिकायतों के आधार पर यह कार्रवाई की गई l डॉक्टर रमेश कुंवर ने बताया कि जिन अस्पतालों पर कार्रवाई हुई है उन्हें नोटिस जारी किया गया है और संचालकों को अस्पतालो के दस्तावेजों के साथ हरिद्वार कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं l पहाड़ों में वैस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते एकबार फिर मौसम में बदलाव आया है जिसके चलते सीमांत जनपद चमोली के उच्च हिमालई क्षेत्रों में देर रात से सीजन की दूसरी बर्फबारी देखने को मिली है l भू बैकुंठ नगरी श्री बद्रीनाथ धाम में भी आज कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं को बर्फबारी देखने को मिली l पूरा बैकुंठ धाम बर्फ की सफेद चादर ओढ़े बेहद आकर्षक नजर आ रहा है बर्फबारी के बाद धाम की आध्यामिक छवि में चार चांद लग गए है l तीर्थ यात्री सर्द मौसम के बीच पवित्र अलक नन्दा नदी में कार्तिक स्नान के तहत आस्था की डुबकी लगा कर भगवान श्री हरि नारायण प्रभु के दर्शनों का पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं l धाम के चारों ओर जहां तक नजर दौड़ाओ सफेद बर्फ़ नजर आ रही है कार्तिक पूर्णिमा स्नान को लेकर श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह दिख रहा है l श्री गुरु नानक देव के 556 वे प्रकाश पर को विश्वभर में धूम धाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर देहरादून के गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा गोविंद नगर रेस कोर्स में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने माथा टेका। इस दौरान गुरुद्वारे में भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरु नानक को नमन करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में सभी धर्मों को आगे बढ़ाने का मौका मिला। उनसे प्रेरणा लेकर सभी लोग अपने धर्म और कर्म के क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने गुरु नानक जयंती और कार्तिक पूर्णिमा की सबको शुभकामना दी। उन्होंने राज्य स्थापना दिवस के महोत्सव पर प्रदेश में विकास कार्यों के मार्गदर्शन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया। उत्तराखंड के देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र से चयनित मेधावी छात्र 8 नवंबर से गुजरात भ्रमण पर जाएंगे। इस शैक्षिक यात्रा की पहल विधायक विनोद कण्डारी ने की है। देवप्रयाग विधानसभा के मेधावी छात्रों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात की यात्रा पर भेजने की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। विधायक विनोद कण्डारी के प्रयासों से आयोजित इस शैक्षिक भ्रमण का उद्देश्य छात्रों को देश की संस्कृति विकास मॉडल और औद्योगिक प्रगति से अवगत कराना है। इस यात्रा में देवप्रयाग क्षेत्र के लगभग 85 छात्र शामिल होंगे जिन्हें 8 नवंबर से गुजरात के अहमदाबाद गांधीनगर और सूरत जैसे प्रमुख शहरों का भ्रमण कराया जाएगा। यात्रा के दौरान छात्र साबरमती आश्रम साइंस सिटी स्टैच्यू ऑफ यूनिटी जैसे प्रमुख स्थलों का भी अवलोकन करेंगे। विधायक विनोद कण्डारी ने कहा कि यह पहल युवाओं में नए विचार और आत्मविश्वास जगाने का प्रयास है।