Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
05-Nov-2025

बागेश्वर धाम के समर्थन में कपीश सेना का प्रदर्शन राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन भोपाल में कपीश सेना बागेश्वर धाम सुंदरकांड शिष्य मंडल ने मंगलवार को बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।संगठन ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर संतों के खिलाफ अमर्यादित भाषा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे लोगों पर तुरंत प्रतिबंध और कानूनी कार्रवाई की जाए।इस मौके पर कई संत समाजसेवी और अधिवक्ता मौजूद रहे। मंडल प्रभारी दीपक गुप्ता ने कहा “संतों का अपमान समाज के लिए अस्वीकार्य है। नशे में धुत ITBP जवान की कार ने मचाई तबाही चार लोग घायल मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में नशे में धुत एक आईटीबीपी जवान राजेंद्र सिंह ने अपनी कार से कई लोगों को टक्कर मार दी जिससे सड़क पर अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि आरोपी जवान नशे की हालत में रेलवे स्टेशन से लौट रहा था तभी उसकी कार बेकाबू हो गई और उसने सड़क किनारे मौजूद ठेलों और गाड़ियों समेत चार लोगों को रौंद दिया. इस हादसे में कई लोग घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चलती ट्रेन में चढ़ने से फिसली महिला एएसआईRPF जवान ने बचाई जिंदगी जबलपुर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार दोपहर बड़ा हादसा टल गया। कटनी में तैनात महिला एएसआई **अंजू लकड़ा** चलती **अंबिकापुर एक्सप्रेस** में चढ़ने की कोशिश में फिसल गईं और ट्रेन व प्लेटफॉर्म के बीच जा गिरीं।मौके पर मौजूद RPF जवान राजेश सिंह चौहान ने बिना देरी किए अपनी जान की परवाह किए बगैर महिला को खींचकर सुरक्षित बाहर निकाल लिया। महिला को मामूली खरोंचें आईं और कुछ देर बाद वह फिर से कटनी के लिए रवाना हो गईं।तेजी से ट्रेन पकड़ने की कोशिश एक पल में जानलेवा बन सकती थी लेकिन चौहान की सूझबूझ से हादसा टल गया। इंदौर में शुरू हुई इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ADDICON-2025 इंदौर के प्राइड होटल एंड कन्वेंशन सेंटर में 5 नवंबर से तीन दिवसीय इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ADDICON-2025 की शुरुआत हुई है। इस साल की थीम है — “रणनीतियों नीतियों और दृष्टिकोण के माध्यम से नशे की बढ़ती समस्या से निपटना।”इस कॉन्फ्रेंस में देश-विदेश के **डॉक्टर मनोचिकित्सक शोधकर्ता और नीति-निर्माता** एक मंच पर आकर नशे की रोकथाम और इलाज के बेहतर तरीकों पर चर्चा कर रहे हैं।आयोजन समिति के अध्यक्ष **डॉ. रामगुलाम राजदान** ने कहा — “नशा केवल इलाज का नहीं बल्कि **सामाजिक और मानवीय जिम्मेदारी** का मुद्दा है। भोपाल में वोटर लिस्ट जांच शुरू लापरवाही पर पहली बर्खास्तगी भोपाल में मंगलवार से वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) की शुरुआत हुई। कलेक्टर से लेकर बीएलओ तक डोर-टू-डोर जाकर फॉर्म बांटते नजर आए। पहले ही दिन लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई हुई — गोविंदपुरा विधानसभा के बूथ नंबर 150 पर ड्यूटी से गैरहाजिर रहने पर सहायक ग्रेड-3 प्रशांत दुबे को कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बर्खास्त कर दिया।जिले में कुल 2029 बीएलओ और 250 सुपरवाइजर वोटर सर्वे में जुटे हैं। यह अभियान एक महीने तक चलेगा जिसमें हर बीएलओ को तीन बार घर-घर जाना होगा। भोपाल में फिलहाल 21 लाख वोटर दर्ज हैं। थिनर फैक्ट्री हादसे में दो महिलाओं की मौत इंदौर के राऊ इलाके में शनिवार शाम थिनर फैक्ट्री में लगी आग में दो महिला कर्मचारियों — रामकली और ज्योति की दर्दनाक मौत के मामले में पुलिस ने अब फैक्ट्री संचालकों कमल गिदवानी और सूरज भागवानी पर लापरवाही का केस दर्ज किया है।पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि फैक्ट्री में सुरक्षा इंतजाम नदारद थे जिसके चलते हादसा भयावह हो गया। आग लगते ही कुछ मजदूर बाहर निकल पाए लेकिन दोनों महिलाएं अंदर फंस गईं और जलकर मौत के शिकार हो गईं। ग्वालियर में सल्फास गैस से हस्ता खेलता परिवार तबाह ग्वालियर में गेहूं की बोरियों में रखी सल्फास की गोलियां और उसके छिड़काव ने एक परिवार को तबाह कर दिया। घर में फैली जहरीली गैस से भाई-बहन वैभव और क्षमा की मौत हो गई जबकि माता-पिता की हालत गंभीर बनी हुई है।दरअसल जब परिवार घर लौटा तो उन्हें सल्फास रखे होने का अंदाजा नहीं था। रात में गर्मी लगने पर पिता ने कूलर चालू कर दिया जिससे एग्जॉस्ट फैन ने जहरीली गैस को कमरे में भर दिया और नींद में ही सब बेहोश हो गए।डॉक्टरों के मुताबिक समय रहते गैस का असर समझ आ जाता तो शायद दो जिंदगियां बचाई जा सकती थीं। मध्यप्रदेश में बढ़ी ठंडक कई जिलों में आज बूंदाबांदी के आसार तेज बारिश और आंधी थमने के बाद अब मध्यप्रदेश में मौसम बदलने लगा है। ग्वालियर-चंबल में रात का तापमान 18 डिग्री से नीचे पहुंच गया वहीं सुबह कोहरा छाया रहा।बुधवार को जबलपुर नर्मदापुरम भोपाल और शहडोल संभाग में बादल और हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने रायसेन हरदा बैतूल सिवनी डिंडौरी समेत 16 जिलों में बूंदाबांदी का अलर्ट जारी किया है।उधर उत्तर भारत में एक्टिव साइक्लोनिक सर्कुलेशन और वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते आने वाले दिनों में बर्फबारी और एमपी में ठंड और बढ़ने के आसार हैं।बागेश्वर धाम के समर्थन में कपीश सेना का प्रदर्शन राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन